Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Ayodhya MP Awadhesh Prasad reached to meet rape victim dark night family refused to meet him

रात के अंधेरे में रेप पीड़िता से मिलने पहुंचे अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद‌, परिवार ने मिलने से किया इनकार

  • अयोध्या में लड़की से रेप बाद की घटना में केस दर्ज होने के तीसरे दिन रात के अंधेरे में पीड़ित परिवार से मिलने के लिए अयोध्या सांसद मिलने पहुंचे। सांसद के तीन दिन बाद पहुंचने से नाराज परिजनों ने उनसे मिलने से ही मना कर दिया।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, अमानीगंज, अयोध्या।Sun, 8 Sep 2024 11:11 PM
share Share
Follow Us on

अयोध्या के खण्डासा थाना क्षेत्र के एक गांव में लड़की से रेप के बाद शनिवार की रात करीब 8:00 बजे पीड़िता के घर पहुंचे। पीड़ित परिवार ने सपा सांसद से मिलने से इंकार कर दिया। हालांकि सपा सांसद ने मौजूद ग्रामीणों को किशोरी व परिवार की सुरक्षा, मुआवजा, दोषियों पर कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया। जब ग्रामीणों को जानकारी हुई की पीड़ित परिवार से मिलने सपा संसद पहुंचे हैं तो बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए और संसद से कहने लगे घटना के तीसरे दिन आप आ रहे हैं।

दरअसल लड़की से रेप बाद की घटना में केस दर्ज होने के तीसरे दिन रात के अंधेरे में पीड़ित परिवार से मिलने के लिए अयोध्या सांसद मिलने पहुंचे। सांसद के तीन दिन बाद पहुंचने से नाराज परिजनों ने उनसे मिलने से ही मना कर दिया। ग्रामीणों ने भी नाराजगी जताई। लोग कहते नजर आए आप तो अयोध्या के राजा हैं तब क्यों इतनी रात को मिलने आए हैं। पीड़ित परिवार मुलाकात करने से जब मना कर दिया तो मौके पर एकत्रित ग्रामीणों से कहा कि हम पीड़ित के साथ खड़े हैं सुरक्षा दिलाएंगे और मुआवजा दिलाएंगे। ग्रामीणों द्वारा कहा गया कि पीड़ित परिवार को आरोपियों द्वारा मारने की धमकियां दी जा रही है। जिस पर सांसद ने कहा कि हम आ गए हैं। अब आप लोगों को कोई धमकी नहीं दे सकेगा। जिसने यह कांड किया है उनके खिलाफ कार्यवाही हो रही है फांसी की सजा दिलाई जाएगी। गांव में बिजली न होने से अंधेरा था लोग मोबाइल की टॉर्च व बत्ती जलाकर संसद की बात को सुन रहे थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें