Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Ayodhya gang rape victim met SP chief Akhilesh Yadav pressure being created to withdraw FIR

अखिलेश से मिली अयोध्या गैंगरेप पीड़िता, बोली-FIR वापस लेने का बनाया जा रहा दबाव

  • लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में अखिलेश से मुलाकात के बाद पीड़िता ने पत्रकारों से भी बात की। आज तक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीड़िता ने बताया, मैंने सपा प्रमुख को घटना के बारे में पूरी जानकारी दे दी है।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 18 Sep 2024 12:07 PM
share Share

बीते शुक्रवार को अयोध्या में गैंगरेप की शिकार नाबालिग ने बुधवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की। पीड़िता के साथ उसके घर वाले भी थे। पीड़िता ने अखिलेश यादव को घटना के बारे में विस्तार से बताया और साथ ही आरोपियों द्वारा धमकाए जाने का आरोप भी लगाया। पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए पीड़िता ने अखिलेश से मदद की गुहार लगाई।

बुधवार को लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में अखिलेश से मुलाकात के बाद पीड़िता ने पत्रकारों से भी बात की। आज तक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीड़िता ने बताया, मैंने सपा प्रमुख को घटना के बारे में पूरी जानकारी दे दी है। मेरी बात सुनने के बाद अखिलेश यादव ने मदद की बात कही है। पीड़िता ने बताया कि 16 से 25 अगस्त के बीच मेरे साथ घटना हुई थी। उस समय मैं घटना की शिकायत लेकर अफसरों के पास गई थी, लेकिन मेरी एक न सुनी गई। उल्टे महिला थाने की दारोगा ने मेरे साथ बुरा बर्ताव किया और गाली देकर भगा दिया था। 

पीड़िता ने बताया कि उच्चाधिकारियों से शिकायत के बाद उसकी एफआईआर दर्ज की गई, लेकिन आरोपियों पर फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपी अब उसे और उसके परिवार को झूठा साबित करने में लगे हैं। साथ ही वह एफआईआर वापस लेने का भी दबाव बना रहे हैं। आरोपियों ने उसके परिवार को धमकी भी दी है कि अगर एफआईआर वापस नहीं ली तो अंजाम बुरा होगा। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी सत्ताधारी पार्टी से ताल्लुक रखते हैं, इसलिए उन पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है बल्कि उन्हें बचाने में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें