Hindi NewsUttar-pradesh NewsAuraiya NewsYouth Sports Competition Held at Kunwar Hanumant Singh Inter College Bela

वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विजेता बनी बेला की टीम

Auraiya News - बेला के कुंवर हनुमंत सिंह इंटर कॉलेज में मेरा युवा भारत द्वारा ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वॉलीबॉल, कबड्डी, दौड़, बैडमिंटन और साइकिल रेस में छात्रों ने भाग लिया। विजेता टीमों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरैयाTue, 24 Dec 2024 10:40 PM
share Share
Follow Us on
वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विजेता बनी बेला की टीम

बेला। विकासखंड बिधूना के ग्राम बेला में कुंवर हनुमंत सिंह इंटर कॉलेज में मेरा युवा भारत के द्वारा ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें वॉलीबॉल, कबड्डी, दौड़, बैडमिंटन, साइकिल रेस का आयोजन हुआ। जिसमें छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। विजेता टीमों को पुरस्कार दिए गए। वॉलीबॉल की प्रतियोगिता बेला और बर्रू की टीम हुई। जिसमें बेला विजेता रही। 25-21 का अंतर रहा। कबड्डी में तिरकों और गैली की छात्राओं के बीच प्रतियोगिता हुई। जिसमें तिरकों टीम विजेता रही। तिरकों 17-5 पॉइंट पर गैली रही। बैडमिंटन बेला व भदौरा के बीच हुआ। जिसमें विजेता भदौरा 11 पॉइंट के साथ अव्वल रही। छह पॉइंट के साथ बेला रही। 400 मीटर दौड़ की प्रतियोगिता छात्रों के बीच हुई। जिसमें शिवा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता टीमों को खेलकिट प्रदान किया गया। मेरा भारत युवा की तरफ से शील्ड दे कर उत्साहवर्धन किया। वाईसी अनवर वारसी ने कहा इसी तरह बच्चे मेहनत करते रहें तो भविष्य में जिला स्तरीय और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित हो सकते हैं। मुख्य अतिथि के रूप में बेला प्रधान राकेश सिंह चौहान, प्रधानाचार्य नरेंद्र बहादुर सिंह यादव, पीटीआई रेफरी मुर्शीद अहमद, सुरेंद्र कश्यप, कार्यक्रम के संचालक जेपी त्रिवेदी, प्रमोद पाल, सुरेंद्र कुमार, इंद्रेश कश्यप, प्रबल प्रताप यादव, रमन कुमार वर्मा, संतोष कुमार यादव, नीलेश चौरसिया, सर्वेश कुमार, राजेश कुमार, देवेंद्र कुमार, निर्मला कुमारी, मीरा मौर्य, महेश्वरी प्रसाद, अनिल कुमार, अमित कुमार सहित फुल स्टॉफ मौजूद रहा। वॉलीबॉल विजेता टीम लीडर मोहित कुमार को किट प्रदान की गई। कबड्डी विजेता टीम लीडर गायत्री शुक्ला को भी किट प्रदान की गयी। कुंवर हनुमंत सिंह इंटर कालेज के प्रधानाचार्य इंद्र बहादुर सिंह व बेला प्रधान राकेश सिंह चौहान ने बच्चों से लगन के साथ मेहनत करने की अपील की। जिससे जिला स्तर पर खेलने का मौका मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें