अधिक बिल आने पर मीटर रीडर को पीटा, रुपये छीने
Auraiya News - बेला में एक युवक और उसकी मां ने मीटर रीडर के साथ मारपीट की और उसके जेब से 4580 रुपये छीन लिए। यह घटना उस समय हुई जब मीटर रीडर ने उच्च बिजली बिल के कारण बिलिंग की। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई...
बेला, संवाददाता। अधिक बिल आने पर एक युवक व उसकी मां ने मीटर रीडर के साथ मारपीटकर उसके जेब में पड़े रुपए छीन लिए। मीटर रीडर कर मीटर प्रिंटर भी तोड़ दिया। पीड़ित मीटर रीडर ने मामले की तहरीर बेला थाने में दी है। थाना क्षेत्र के बेला पावर हाउस में कार्यरत विद्युत बिल मीटर रीडर ऋषि कुमार मल्हौसी फीडर के अंतर्गत विद्युत बिल निकालने का काम करता है। वह गुरुवार को बेला थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में बिलिंग कर रहा था। इसी दौरान रामपुर गांव निवासी हमलावरों के विद्युत बिल कनेक्शन का बिल निकालने गए। जिनकी बिलिंग दो माह पश्चात हुई थी। विद्युत बकाया होने के कारण अधिक बिल आया। इसलिए ही आरोपित युवक और उसकी मां ने मीटर रीडर ऋषि कुमार के साथ मारपीट की। और उसकी जेब में रखे 4580 रुपये छीन लिए। और मीटर प्रिंटर भी तोड़ दिया। मीटर रीडर ऋषि कुमार ने थाना प्रभारी बेला को शिकायती पत्र देकर हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। बेला एसओ पंकज मिश्रा ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।