ऑटो की टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल
Auraiya News - औरैया। संवाददाता फफूंद थाना क्षेत्र के करही मार्ग पर लघुशंका कर रहे युवक को
औरैया। संवाददाता फफूंद थाना क्षेत्र के करही मार्ग पर लघुशंका कर रहे युवक को ऑटो ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे परिजन घायल को सीएचसी दिबियापुर लेकर गए। जहां से सैफई के लिए रेफर कर दिया गया है।
मंगलवार की शाम को नगर के मोहल्ला चमनगंज नई बस्ती निवासी गोपाल कृष्ण मिश्रा के पुत्र शिव नारायण मिश्रा बाइक से अपने गांव मुढ़ी गया हुआ था। रात को वापस घर आ रहा था। मुरादगंज तिराहे से करही मार्ग पर 100 मीटर दूर बाइक खड़ी करके वह लघुशंका करने लगा। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ऑटो चालक ने उसको टक्कर मार दी। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद टेंपो चालक टेंपो छोड़कर भाग गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे परिजन प्राइवेट गाड़ी से दिबियापुर सीएचसी लेकर गए। जहां से डाक्टरों ने गंभीर अवस्था को देखते हुए सैफई के लिए रेफर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।