Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़औरैयाWorship in the temples by offering prayers and prayers to Mother Katyayani

मां कात्यायनी के पूजन-अर्चन कर मंदिरों में लगे जयकारे

नवरात्र के छठवें दिन देवी मंदिरों पर मां दुर्गा के कात्यायनी स्वरूप का पूजन-अर्चन किया गया। श्रद्धालुओं ने मैया का पूजन अर्चन कर उनसे सुख व समृद्धि की कामना की। सुहागिनों ने माता से अखंड सौभाग्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरैयाThu, 22 Oct 2020 11:03 PM
share Share

नवरात्र के छठवें दिन देवी मंदिरों पर मां दुर्गा के कात्यायनी स्वरूप का पूजन-अर्चन किया गया। श्रद्धालुओं ने मैया का पूजन अर्चन कर उनसे सुख व समृद्धि की कामना की। सुहागिनों ने माता से अखंड सौभाग्य मांगा। मंदिरों पर सुबह शाम आरती व श्रृंगार किया गया। नगर से लेकर गांव तक नवरात्र के त्योहार की छठा चारों ओर बिखरी हुई है। भक्तजन माता की पूजा श्रद्धा व उत्साह के साथ कर रहे हैं। कोविड-19 संक्रमण का वजूद भी नहीं दिख रहा। मंदिरों पर पूजन अर्चन के दौरान श्रद्धालु पूरी तरह भक्ति में लीन रहते हैं। नवरात्र के नौ दिनों में देवी कात्यायनी मां दुर्गा का छठा अवतार हैं। देवी का यह स्वरूप करुणामयी है। देवी पुराण में उल्लेख है कि कात्यायन ऋषि के घर उनकी पुत्री के रूप में जन्म लेने के कारण इन्हें कात्यायनी के नाम से जाना जाता है। नवरात्र के छठे दिन देवी मंदिरों पर श्रद्धालुओं ने मां कात्यायनी का पूजन अर्चन पूरे श्रद्धा भाव से किया। नगर के बड़ी माता मंदिर, शीतला माता मंदिर, फूलमती मंदिर काली माता मंदिर पर भोर से ही पूजन-अर्चन शुरू हो गया। श्रद्धालु ने आस्था और विश्वास के साथ मां की आरती उतारी और प्रसाद आदि चढ़ाकर उनसे मंगल कामना की।

आज होगा माता का महा स्नान

औरैया। शहर के पढ़ीन दरवाजा मोहल्ला स्थित बड़ी माता मंदिर पर शुक्रवार सप्तमी तिथि को माता का महा स्नान किया जाएगा। इसी के साथ मां का सुंदर श्रृंगार होगा। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष बबलू गुप्ता ने बताया कि यह सभी कार्यक्रम रात्रि 8 बजे के बाद संपन्न होंगे। इसके अलावा आर्य नगर स्थित काली माता मंदिर पर भी मैया का महा स्नान होगा। इसके बाद आरती व प्रसाद वितरण होगा। आयोजकों ने बताया कि संक्रमण को देखते हुए कार्यक्रम के दौरान भीड़ नहीं होगी। संक्रमण से बचाव का ध्यान रखते हुए यह कार्यक्रम देर रात आयोजित होंगे।

सेनेटाइजर का किया जा रहा छिड़काव

औरैया। शहर के आर्य नगर मोहल्ले में स्थित काली माता मंदिर पर शासन की गाइडलाइन के तहत कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है। मंदिर कमेटी की ओर से मुख्य गेट पर मशीन लगाई गई है। जो मंदिर आने जाने वाले श्रद्धालुओं पर सैनिटाइजर का छिड़काव करती है। इसके अलावा अन्य मंदिरों पर भी कोविड-19 से बचाव के प्रयास किए गए हैं। साथ ही सामाजिक दूरी से बचाव के लिए गोले व बैरिकेडिंग कराई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें