रैबीज का बचाव केवल टीके से ही हो सकता है
औरैया। संवाददाता दिबियापुर में विवेकानंद ग्रामोद्योग महाविद्यालय की हेल्थ केयर सेल एवं जिला चिकित्सालय
औरैया। संवाददाता दिबियापुर में विवेकानंद ग्रामोद्योग महाविद्यालय की हेल्थ केयर सेल एवं जिला चिकित्सालय के संयुक्त तत्वावधान में विश्व रैबीज दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।
गोष्ठी में जनपद के महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ सरफराज अंसारी ने कहा कि रैबीज का बचाव केवल टीके के से ही संभव है। कुत्ता, बिल्ली, बंदर नेवला एवं अन्य जानवरों के काटे जाने के पश्चात किसी भी प्रकार की कोताही न बरतें और अपने निकटतम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर रैबीज का टीका अवश्य लगवाएं। उन्होंने बताया कि इस बीमारी का बचाव केवल टीके के द्वारा ही संभव है। रैबीज की संभावनाओं से संबंधित जानवरों द्वारा काटे जाने पर उस स्थान को तेज धार के पानी तथा डिटर्जेंट से 15 मिनट तक निरंतर धुलते रहें और अतिशीघ्र निकटतम स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क स्थापित करें। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ विजय आनंद ने कहा कि जो भी रैबीज की संभावनाओं से संबंधित जानवरों का पालन करते हैं वह अपने पालतू जानवरों का भी टीकाकरण समय समय पर कराते रहें। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सौरव यादव एवं राहुल सिंह ने कार्यक्रम आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्राचार्य डॉ इकरार अहमद ने आभार जताया। संचालन हेल्थ केयर सेल के प्रभारी डॉ राकेश तिवारी ने किया। इस अवसर पर डॉ रीना आर्य, डॉ इफ्तिखार हसन, डॉ यश कुमार, डॉ संदीप ओमर, डॉ विनोद कुमार, डॉ श्याम नारायण, डॉ शीलू त्रिवेदी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।