Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़औरैयाWithdrawal of 4 teachers and 2 employees absent from election training

चुनाव प्रशिक्षण से अनुपस्थित 4 शिक्षकों और 2 कर्मचारियों का रोका वेतन

औरैया। हिन्दुस्तान संवाद पंचायत चुनाव प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने वाले चार शिक्षकों और दो...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरैयाFri, 16 April 2021 11:52 PM
share Share

औरैया। हिन्दुस्तान संवाद

पंचायत चुनाव प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने वाले चार शिक्षकों और दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक ने संबंधित प्रधानाचार्य को दिए हैं। साथ ही अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों का स्पष्टीकरण तलब कर आख्या सहित कार्यालय में प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए हैं। जिससे एडीएम के समक्ष सभी कर्मचारियों के संबंध में आख्या भेजी जा सके।

पंचायत चुनाव में ड्यूटी पर लगाए गए माध्यमिक शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को 13 अप्रैल और 15 अप्रैल को कलेक्ट्रेट परिसर में चुनाव संबंधी प्रशिक्षण दिया गया था। प्रशिक्षण के दौरान कुछ शिक्षक और कर्मचारी अनुपस्थित रहे थे। जिला विद्यालय निरीक्षक मदन पाल सिंह ने अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों और कर्मचारियों की तैनाती वाले कालेज के प्रधानाचार्य को पत्र भेजकर संबंधित शिक्षक और कर्मचारी से स्पष्टीकरण तलब कर आख्या समेत कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। जिससे अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों और कर्मचारियों के संबंध में एडीएम को अवगत कराया जा सके। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि चुनाव प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों और कर्मचारियों का प्रशिक्षण वाली तिथि का 1 दिन का वेतन अग्रिम आदेश तक रोका गया है। साथ ही इन सभी के खिलाफ एफआईआर कराने के भी निर्देश प्रशासन की ओर से दिए गए हैं। चुनाव प्रशिक्षण के दौरान गांधी इंटर कॉलेज एरवाकटरा के सहायक अध्यापक राघवेंद्र सिंह यादव नेहरू इंटर कॉलेज औरैया की सहायक अध्यापिका विनीता चतुर्वेदी राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जुआ की सहायक अध्यापक कुसुम सरोज और गंगाराम बजाज बालिका इंटर कॉलेज की सहायक अध्यापक का रजनी प्रभा मिश्रा प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित रही थी। इसके अलावा जिला पंचायत इंटर कॉलेज मुरादगंज के मनीष यादव और राजकीय इंटर कॉलेज बिधूना के रोहित कुमार भी प्रशिक्षण में उपस्थित नहीं रहे थे। इन सभी से संबंधित प्रधानाचार्य के माध्यम से स्पष्टीकरण तलब किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें