Hindi NewsUttar-pradesh NewsAuraiya NewsWild Animal Attack in Ajitmal Local Residents Injured by Coyote

सियार ने महिला समेत तीन पर किया था हमला

Auraiya News - - वन अधिकारी बोले, बीमारी के कारण सामने आए लोगों पर किया हमला- पोस्टमार्टम के बाद पशु चिकित्सक बोले, बीमारी से हुई सियार की मौतअजीतमल, संवाददाता।क्षेत

Newswrap हिन्दुस्तान, औरैयाWed, 5 Feb 2025 11:52 PM
share Share
Follow Us on
सियार ने महिला समेत तीन पर किया था हमला

अजीतमल, संवाददाता। क्षेत्र में कुछ लोगों को किसी जंगली जानवर द्वारा काट कर घायल कर दिया गया। कहा गया कि हमला करने वाला जानवर भेड़िया था। बुधवार को खेतों में मृत पड़े मिले सियार के बाद भेड़िया होने की चर्चा पर विराम लग गया। बीते दिवस बाबरपुर कस्बा के मुहल्ला शिवाजी नगर निवासी दिवारी लाल, हजरतपुर गांव निवासी रामजानकी पत्नी जयनारायण और हजारीपुर गांव निवासी सुनीता किसी जानवर के काटने से घायल हो गए थे। ये लोग खेतों की ओर चारा लेने गए थे। लोगों ने एक खेत में यह जानवर छुपे होने की आशंका में खेत की घेराबंदी कर पकड़ने की भी कोशिश की थी। किंतु कोई जानवर नहीं मिला था। इस सूचना पर अजीतमल पुलिस सहित अजीतमल वन रेंज की टीम ने रात में भी संयुक्त रेस्क्यू चलाया, किंतु कुछ हाथ नहीं लगा था। बुधवार की सुबह हज़रतपुर गांव के पास खेतों की ओर गए कुछ लोगों ने एक मृत जंगली जानवर को पड़ा देख वन विभाग को सूचना दी। वन क्षेत्राधिकारी राम सिंह ने बताया कि भेड़िया की अफवाह गलत थी। मृत मिला जानवर सियार है। यह किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता है। शायद यह बीमार होने के कारण पागल हो जाने की स्थिति में आ गया। और भागने के चक्कर में सामने आये लोगों पर हमला कर दिया होगा। सियार को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पशु चिकित्साधिकारी डा. उमेश कुमार राजपूत ने बताया कि पोस्टमार्टम में उसके बीमार होने से मरने की पुष्टि हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें