औरैया में ट्रेन से कटकर अज्ञात युवक की मौत, टूटा मिला मोबाइल
Auraiya News - घाटमपुर गांव के पास रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात युवक का शव मिला। युवक की उम्र लगभग 30 वर्ष है और उसके पास एक टूटा मोबाईल मिला। स्टेशन मास्टर की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस मामले की...

ट्रेन से कटकर अज्ञात युवक की मौत हो गयी। स्टेशन मास्टर की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के नजदीक एक टूटा मोबाईल पड़ा मिला है। जिसकी पुलिस जांच कर रही है। दिल्ली-हाबड़ा रेल मार्ग पर घसारा रेलवे स्टेशन के नजदीक घाटमपुर गांव के पास सुबह करीब नौ बजे एक अज्ञात युवक का शव खंबा नंबर 1123 / 28 से 30 के बीच में रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। जिसकी सूचना साम्हो स्टेशन मास्टर ने इटैली चौकी इंचार्ज हेमंत कुमार को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक करीब 30 वर्ष का है। हरा पैंट एवं काली टी शर्ट पहने हुये हैं। मृतक के शव के नजदीक एक टूटा मोबाईल पड़ा मिला है। जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।