औरैया में आग से झुलसी दो महिलाओं की मौत
औरैया। हिन्दुस्तान संवाद औद्योगिक नगर दिबियापुर में पिछले सप्ताह भाजपा नेता के घर गैसहने वाले भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष सौरभ राजपूत के घर में सात...
औरैया। हिन्दुस्तान संवाद
औद्योगिक नगर दिबियापुर में पिछले सप्ताह भाजपा नेता के घर गैस सिलेंडर के लीकेज होने से लगी आग से परिजन व किराएदार समेत पांच लोग झुलस गए थे, जिनमें सैंफई अस्पताल में उपचार के दौरान बीती रात्रि दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि अन्य का उपचार चल रहा है।
दिबियापुर के मोहल्ला शास्त्री नगर में फ्लाईओवर के नीचे रेलवे फाटक के पास रहने वाले भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष सौरभ राजपूत के घर में सात मार्च की रात करीब नौ बजे बैटरी फट गई थी। इसी दौरान गैस सिलेंडर के लीकेज होने से घर में आग लग गई थी। आग की चपेट में आकर भाजपा नेता की मां मंजू देवी (42), पिता सुरेश राजपूत, बहन खुशबू तथा किराए पर रहने वाली सीमा शुक्ला (45) व उनका पुत्र अवनीश गंभीर रूप से झुलस गया था। सभी को स्थानीय अस्पताल से सैंफाई रेफर किया गया था जहां उपचार के दौरान शनिवार देर रात मंजू देवी व सीमा शुक्ला की मौत हो गई। दोनों महिलाओं के शव दोपहर बाद दिबियापुर पहुंचे तो परिजनों व रिश्तेदारों में कोहराम मच गया।
पति से विवाद के बाद बेटे के साथ रह रही थी सीमा
बताया गया कि पति से विवाद के बाद से सीमा शुक्ला अपने बेटे अवनीश के साथ पहले कई वर्षों तक अपने मायके कैंजरी में रहीं। यहां परिषदीय प्राथमिक विद्यालय में बतौर रसोईया उनकी नियुक्ति थी, पिछले दो ढाई वर्षो से वे भाजपा नेता के दिबियापुर स्थित मकान में किराए पर रहती थीं। उनका बेटा आरओ वाटर के काम से जुड़ा हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।