चोरी का जेवर खरीदने में दो सुनार पकड़े गए

फफूंद। हिन्दुस्तान संवाद बाजार के दिन फफूंद नगर के मुख्य बाजार में अचानक पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरैयाSat, 13 Feb 2021 11:42 PM
share Share

फफूंद। हिन्दुस्तान संवाद

बाजार के दिन फफूंद नगर के मुख्य बाजार में अचानक पुलिस ने छापा मारकर दुकान पर मौजूद दो लोगों को पकड़ लिया और उन्हें पूछताछ के लिए अपने साथ दिबियापुर थाने ले गयी। पकड़े गए लोगों के बारे में पुलिस का कहना था कि इन लोगों ने चोरों से चोरी का जेवर खरीदा हैं।

शनिवार शाम अचानक दिबियापुर थाने के फोर्स ने पकड़े गए सवारियों के जेवरों को चुराने वाले टप्पेबाज के साथ फफूंद के मुख्य बाजार चमनगंज में एक नामचीन ज्वैलर्स के यहां छापा मारा। जहां टप्पेबाज के इशारे पर पुलिस ने दुकान पर बैठे ज्वैलर्स के पुत्र को हिरासत में ले लिया। इसके बाद नजदीक की एक दुकान पर भी टप्पेबाज ने इशारा किया तो पुलिस ने वहां मौजूद एक अन्य स्वर्णकार को भी पकड़ लिया। जिसे देख काफी लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गयी। पुलिस फोर्स के साथ मौजूद दिबियापुर थाने के एसआई मोहम्मद शाकिर ने बताया कि पुलिस ने आटो व अन्य वाहनों में सवारियों के जेवर चोरी करने वाले टप्पेबाजो को पकड़ा था। जिन्होंने चुराया गया जेवर फफूंद के ज्वैलर्स को बेचा है। टप्पेबाज की निशानदेही पर ही इन लोगों को पकड़ा गया है। फफूंद से पकड़े गए दोनों लोगों को दिबियापुर पुलिस अपने साथ ले गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें