श्रमिकों के दो शव एंबुलेंस से भेजे गए
16 मई को कोतवाली औरैया के मिहौली में हुए सड़क हादसे में सैफई इटावा में इलाज के दौरान दो प्रवासी श्रमिकों निरोध कालिंदी व प्रकाश की मृत्यु हो गई थी। जिनके शव का पोस्टमार्टम इटावा में कराया गया। इसके...
16 मई को कोतवाली औरैया के मिहौली में हुए सड़क हादसे में सैफई इटावा में इलाज के दौरान दो प्रवासी श्रमिकों निरोध कालिंदी व प्रकाश की मृत्यु हो गई थी। जिनके शव का पोस्टमार्टम इटावा में कराया गया। इसके बाद मंगलवार को दोनों मृतकों का पार्थिव शव एंबुलेंस से उनके घर के लिए रवाना किया। निरोध कालिंदी को पिण्डारा बोकारो झारखंड व प्रकाश को पुरुलिया पश्चिम बंगाल के लिए रवाना किया। हर वाहन के साथ एक लेखपाल व एक पुलिस कर्मी भी भेजा गया है। सैफई में भर्ती एक अन्य श्रमिक नरेश जिसको उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया था। मंगलवार को श्रमिक को राशन व खाने-पीने आदि की व्यवस्था के साथ उसके गृह जनपद बोकारो झारखंड तक एंबुलेंस से रवाना किया गया। इस मौके पर एडीएम न्यायिक एमपी सिंह, एएसपी कमलेश दीक्षित, तहसीलदार राजकुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।