Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़औरैयाTruck Enters Hariganj Market After High Gauge Damaged by Unknown Vehicle

हाईटगेज टूटा होने से बाजार में घुसा ट्रक, लगा जाम

अछल्दा के हरीगंज बाजार में 16 नवंबर को अज्ञात वाहन ने हाईटगेज को तोड़ दिया। चार दिन बाद भी मरम्मत नहीं हुई, जिससे एक ट्रक बाजार में घुस गया। स्थानीय लोगों ने मना किया, लेकिन ट्रक ने जाम की स्थिति...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरैयाWed, 20 Nov 2024 11:07 PM
share Share

अछल्दा।भारी वाहनों की रोकथाम के लिए हरीगंज बाजार में लगा हाईटगेज 16 नवंबर की रात में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार कर तोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को सूचना भी दी थी। लेकिन चार दिन बीतने के बाद भी जिम्मेदारों ने अभी तक हाईटगेज ठीक नही कराया। बुधवार शाम सवा चार बजे लगभग फफूंद की तरफ से एक ट्रक हाईटगेज न लगा होने से हरीगंज बाजार में घुस गया। स्थानीय लोगों ने मना भी किया। नहर पुल पर हाईटगेज लगा है। आगे नही निकल पायेगा। लेकिन ट्रक बाजार में घुस गया। मौके पर पहुंची थानापुलिस ने जब समझाया तो ट्रक बैक करने लगा। इस दौरान हरीगंज बाजार में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी। बड़ी मुश्किल से ट्रक के आगे व पीछे लगे छोटे वाहनों को निकालकर 20 मिनट बाद ट्रक को बैक करके घसारा बाईपास होकर निकला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें