Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़औरैयाTragic Car Accident Near Ganga Baba Temple Four Family Members Dead Two Injured

तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खाईं में गिरी, चार की मौत

सहायल थाना क्षेत्र में गंगा बाबा मंदिर के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में पिता-पुत्र और नाती-दादी समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि चालक और एक अन्य घायल हो गए। सभी लोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरैयाFri, 22 Nov 2024 10:39 PM
share Share

सहायल। सहायल थाना क्षेत्र में गंगा बाबा मंदिर के पास शुक्रवार की सुबह तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिससे कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। चालक समेत दो लोग घायल हैं। मरने वाले पिता-पुत्र और नाती, दादी हैं। सभी लोग ग्वालियर में अपने पारिवारिक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है। कानपुर देहात के रसूलाबाद निवासी कृष्ण बिहारी कार से अपनी पत्नी मधु और बेटे नीरज, नीरज की पत्नी अर्चना और नीरज के बेटे ऋषभ और ऋषि के साथ ग्वालियर एक शादी समारोह में जा रहे थे। शुक्रवार की सुबह करीब पौने आठ बजे जब कार लहरापुर गांव के करीब गंगा बाबा मंदिर के पास पहुंची। तभी चालक योगेश कार पर नियंत्रण खो बैठा। कार सड़क किनारे पेड़ से जाकर टकरा गई। टक्कर के बाद कार खाइंर् में जा गिरी। चीख पुकार सुनकर आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचकर पुलिस की सूचना दी। पुलिस और ग्रामीणों ने कार में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला। जिसमें कृष्ण बिहारी और उनके बेटे नीरज और नाती ऋषभ व दादी मधु की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर घायल ऋषि और चालक योगेश को एम्बुलेंस से सीएचसी भर्ती कराया गया। जहां से गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया। इधर सूचना पर रोते बिलखते परिजन भी आ गए। पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष अमर बहादुर सिंह ने बताया कि सभी एक ही परिवार के लोग शादी में ग्वालियर जा रहे थे। कार की स्पीड अधिक होने के वजह से हादसा का प्रतीत होता है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें