Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़औरैयाTragic Accident Claims Lives of Father and Daughter Wife Seriously Injured in Bela

एंबुलेंस कर्मी पिता-पुत्री की सड़क हादसे में मौत, पत्नी घायल

बेला थाना क्षेत्र में बेला-बिधूना मार्ग पर गायत्री भट्टा के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से पिता कमलेश और उसकी बेटी खुशी की मौत हो गई। पत्नी खुशबू गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें सैफई मेडिकल...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरैयाSat, 21 Sep 2024 07:23 PM
share Share

- बेला थाना क्षेत्र में बिधूना-बेला रोड पर गायत्री भट्ठा के समीप हुआ हादसा - गंभीर हालत में पत्नी सीएचसी बिधूना से सैफई मेडिकल कालेज रेफर

फोटो: 17 घटनास्थल पर राहत कार्य पहुंचाते एसओ पंकज मिश्रा। 18 मृतक पिता की फाइल फोटो। 19 मृतक बच्ची खुशी की फाइल फोटो।

बेला, संवाददाता।

बेला थाना क्षेत्र में बेला-बिधूना मार्ग पर स्थित गायत्री भट्टा के निकट तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्री की मौत हो गई। हादसे में पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को सैफई मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है।

30 वर्षीय कमलेश पुत्र भारत सिंह निवासी निवाजपुर याकूबपुर अपने ननिहाल में अपने बीमार मामा को देख कर पियारीपुरवा से वापस आ रहा था। तभी बेला-बिधूना मार्ग पर स्थित गायत्री भट्ठा के निकट एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे कमलेश गंभीर रूप से घायल हो गया। और उसने वहीं दम तोड़ दिया जबकि उसकी पत्नी खुशबू गंभीर रूप से घायल अवस्था में बिधूना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेजा गया। जिसकी हालत चिंताजनक देखकर चिकित्सकों द्वारा सैफई मिनी पीजीआई रेफर कर दिया गया। कमलेश की पुत्री खुशी को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया जा रहा था। अस्पताल ले जाते समय खुशी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। कमलेश तीन भाई है। सबसे बड़ा मनोज दूसरे नंबर का कमलेश और तीसरे नंबर का भाई संदीप हैं। कमलेश 108 एंबुलेंस में कर्मचारी था। वह जनपद इटावा में कार्यरत था। थाना प्रभारी बेला पंकज मिश्रा ने बताया कि दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें