Hindi NewsUttar-pradesh NewsAuraiya NewsTragic Accident Claims Life of Kanwariya on National Highway

औरैया में सड़क हादसे में कांवड़िये की मौत

Auraiya News - शृंगीरामपुर से कांवड़ भरकर भारेश्वर मंदिर जा रहे आलोक उर्फ गोलू को हाईवे पर अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। गंभीर घायल आलोक को सीएचसी अजीतमल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। आलोक की एक साल पहले...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरैयाThu, 27 Feb 2025 08:38 AM
share Share
Follow Us on
औरैया में सड़क हादसे में कांवड़िये की मौत

अजीतमल (औरैया), संवाददाता। शृंगीरामपुर से कांवड़ भरकर भारेश्वर मंदिर जा रहे एक कांवड़िये को मंगलवार रात हाईवे पर अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। घायलावस्था में उसे सीएचसी अजीतमल ले जाया गया, जहां मौत हो गई।

इटावा जिले के भरेह थाना क्षेत्र स्थित गांव इमलिया निवासी आलोक उर्फ गोलू पुत्र शिवराज उर्फ छिद्दन महाशिवरात्रि पर कांवड़ भरने अपने साथियों के शृंगीरामपुर गया था। मंगलवार रात वह कांवड़ भरकर भारेश्वर मंदिर भरेह जा रहा था। रात में सभी कांवड़िये नेशनल हाईवे पर अमावता मोड़ के पास पहुंचे ही थे तभी सड़क पार करते समय किसी अज्ञात वाहन ने आलोक को जोरदार टक्कर मार दी। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आलोक की एक साल पहले आगरा की रहने वाली यशोदा से शादी हुई थी। उसके दो माह की पुत्री है। हादसे की जानकारी मिलते ही मां गुड्डी और पत्नी यशोदा चीत्कार मारकर रोने लगीं। आलोक अपने माता-पिता की इकलौती संतान था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें