Hindi NewsUttar-pradesh NewsAuraiya NewsTragic Accident Claims Elderly Life in Sahar Family Protests Against Driver

तेज रफ्तार आटो की टक्कर से बुजुर्ग की मौत, हंगामा

Auraiya News - सहार में औरैया-कन्नौज मार्ग पर एक वृद्ध मेघनाथ कठेरिया की तेज गति से आ रही टेंपो से टक्कर होने से मौत हो गई। परिजनों ने चालक के साथ हाथापाई की और थाने में हंगामा किया। पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरैयाSun, 24 Nov 2024 10:49 PM
share Share
Follow Us on

सहार। सहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत औरैया-कन्नौज मार्ग पर अपना ढाबा के सामने आटो की टक्कर से एक वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गयी। मौके पर पहुंचे परिजन चालक से हाथापाई पर उतर आए। चालक को थाने भेज दिया गया। वहां भी पहुंचकर परिजनों ने जमकर हंगामा काटा। रविवार सुबह लगभग नौ बजे सतगुरु पेट्रोल पंप के पास स्थित अपना ढाबा से 70 वर्षीय मेघनाथ कठेरिया सड़क पार कर रहे थे। तभी सहार की ओर से तेज गति से आ रहे टेंपो ने सीधी टक्कर मार दी। जिससे वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गयी। एंबुलेंस से सीएचसी सहार लाया गया। जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने टेंपो को कब्जे में लिया और चालक सत्यवीर पुत्र रामनरेश निवासी दिबियापुर को हिरासत में ले लिया। सूचना पर मृतक के परिजन गांव करौली थाना बेला से पहुंचे। और चालक के साथ हाथपाई पर उतर आये। पुलिस ने चालक को थाने भेज दिया। फिर भी मृतक के परिजन चालक को थाने से बाहर करने की जिद करते रहे। कई थानों की पुलिस फोर्स बुलाकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी नरेन्द्र कुमार ने बताया कि तहरीर के अनुसार जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें