Hindi NewsUttar-pradesh NewsAuraiya NewsTraffic Jam Issues in Farrukhabad Due to Street Vendors

सड़क किनारे लग रहीं ठेली कैसे खत्म हो जाम

Auraiya News - फर्रुखाबाद के शमसाबाद नगर में सड़क किनारे ठेलियों के कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। ढाईघाट मार्ग, पंजाब चौराहा और दलमीर खां मोहल्ला चौराहे पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरैयाFri, 28 Feb 2025 09:15 AM
share Share
Follow Us on
सड़क किनारे लग रहीं ठेली कैसे खत्म हो जाम

फर्रुखाबाद। शमसाबाद नगर में कई स्थानों पर सड़क किनारे ठेली पर कारोबार हो रहा है। ऐसे में ढाईघाट मार्ग पर जाम की समस्या रहती है। अतिक्रमण पर शिकंजा न कसा गया तो जाम से छुटकारा मिलना आसान नही होगा। हालांकि पूर्व में सीओ ने सड़क किनारे जो लोग ठेली लगाये थे उन्हें हिदायत दी। सड़क किनारे ठेली न लगायें। ढाईघाट मार्ग, पंजाब चौराहा, दलमीर खां मोहल्ला चौराहे पर सख्ती की गयी है। पुलिस की ओर से एनाउंसमेंट भी किया गया था। इससे दुकानदारों में हड़कंप था। थाना चौराहे के पास डग्गामार वाहन खड़े होते हैं। इससे भी जाम की स्थिति बनती है। लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें