Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़औरैयाTraffic Awareness Month Begins Drivers Ignoring Rules Despite Penalties

कागजों में यातायात माह, सड़कों पर नियमों की उड़ रही धज्जियां

औरैया में एक नवंबर से यातायात माह की शुरुआत हुई है, जिसका उद्देश्य वाहन चालकों को नियमों के प्रति जागरूक करना है। लेकिन, लोग हेलमेट और सीट बेल्ट के प्रति सजग नहीं हैं। यातायात पुलिस ने जागरूकता रैली...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरैयाFri, 22 Nov 2024 10:10 PM
share Share

औरैया। यातायात नियमों का पालन करने के लिए वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए एक नवंबर से यातायात माह शुरू हुआ है। लेकिन लोग सुधरने के बजाय यातायात नियमों का धज्जियां उड़ा रहे हैं। न तो हेलमेट के प्रति जागरूकता है और न ही सीट बेल्ट को लेकर कोई सजग है। शहर में कोई ही ऐसा बाइक सवार सड़कों से गुजरता हो जिसने हेलमेट लगाया हो या फिर तीन सवारी न बैठाई हो। इसके बाद भी चौराहों पर तैनात जिम्मेदार मौन हैं। प्रत्येक माह यातायात पुलिस यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर लाखों रुपये का जुर्माना वसूलती है, लेकिन उसके बाद भी वाहन चालक सबक लेने के लिए तैयार नहीं है। अब इस माह में भी नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। यातायात नियमों का उल्लंघन करने में खाकी वर्दीधारी भी पीछे नहीं है। वर्दी पहनकर वह यातायात नियमों का जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं। इसके अलावा ऑटो, ई रिक्शा चालक भी नियमों को ताक पर रखे हुए हैं। साथ ही कई ऐसे लोग थे, तो ट्रिपल राइडिंग कर रहे थे।

वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए यातायात पुलिस ने एक नवंबर को शहर के विभिन्न स्थानों पर जागरूकता रैली निकाली और लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। इसके अलावा प्रत्येक माह लाखों रुपये के चालान भी हो रहे हैं, लेकिन उसके बाद भी वाहन चालक सुधरने के लिए तैयार नहीं हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें