शिक्षक दंपति के सूने मकान से चोरों ने उड़ाए जेवर
बिधूना में बेखौफ चोरों ने सूने मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये के नगदी और जेवरात चुरा लिए। शिक्षिका सीपू कुमारी और उनके पति के घर लौटने पर चोरी का पता चला। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मामले की जांच शुरू...
बिधूना। बेखौफ चोरों ने सूने पड़े मकान का ताला तोड़कर नगदी जेवरात समेत लाखों रुपये का सामान पार कर दिया। लाखों की चोरी की घटना से कस्बे में हड़कम्प मच गया। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल की फारेन्सिक टीम ने भी साक्ष्य एकत्रित किये। कस्बे के ऐरवाकटरा बिधूना मार्ग पर नकेड़ी पुलिया के समीप रहने वाली शिक्षिका सीपू कुमारी का मायका कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पसुआ में है। पिता किशन कुमार होमगार्ड के पद पर कार्यरत है। सीपू 19 नवम्बर को अपने बीमार पिता का इलाज कराने अपने तालिग्राम कन्नौज में कार्यरत शिक्षक पति विकास शर्मा के साथ कानपुर गई थी। गुरुवार की शाम को जब घर वापस लौटी थी तो गेट का ताला टूटा देखकर शिक्षक दम्पति के होश उड़ गये। शिक्षिका द्वारा चोरी की घटना कोतवाली पुलिस को दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ भरत पासवान कोतवाल रवि श्रीवास्तव पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहंुचे और जांच पड़ताल की। मौके पर फारेन्सिक टीम ने भी आकर साक्ष्य एकत्रित किये। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बोझा में अध्यापन कार्य कर रही शिक्षिका सीपू कुमारी ने बताया कि अज्ञात चोर सोने का हार, सोने की जंजीरे, अगूंठिया, कंगन, चांदी के जेवरात समेत तीन लाख रूपये नगद भी चोरी कर ले गये। बताया कि चोरों द्वारा लगभग 20 लाख रूपये की सम््त्तित चोरी कर ली गई है। घटना की जानकारी होते ही कस्बे में हड़कम्प मच गया है। कोतवाल रवि श्रीवास्तव ने बताया कि शिक्षिका की तहरीर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। घटना के खुलासे के लिये तीन टीमें गठित की गई है जांच पड़ताल की जा रही जल्द चोरी की घटना का पर्दाफाश कर दिया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।