पालिका ने चलाया महा सफाई अभियान
नगर पालिका परिषद की ओर से रविवार को महा अभियान चलाकर नालों की सफाई व कचरे आदि का निस्तारण किया गया। साथ ही संक्रमण से बचाव के लिए तहसील परिसर सहित सभी मोहल्लों में सेनीटाइजर स्प्रे का छिड़काव कराया...
नगर पालिका परिषद की ओर से रविवार को महा अभियान चलाकर नालों की सफाई व कचरे आदि का निस्तारण किया गया। साथ ही संक्रमण से बचाव के लिए तहसील परिसर सहित सभी मोहल्लों में सेनीटाइजर स्प्रे का छिड़काव कराया गया।
डीएम अभिषेक सिंह के निर्देश पर चल रहे विशेष सफाई अभियान के तहत रविवार को सड़कों, पार्कों व खाली प्लाटों की सफाई कराई गई। सफाई कर्मचारियों ने महावीर गंज से नरायनपुर तक नाले की सफाई की इसके अलावा बदनपुर पूर्वी, उत्तरी व तिलक मोहल्ले में नाले व नालियों की सफाई कराई गई। इसके अलावा खाली प्लाटों में पड़ा कचरा व खरपतवार हटवाया गया। सफाई के अलावा नगर पालिका के कर्मचारियों ने शहर के मोहल्लों में सेनीटाइजर स्प्रे का छिड़काव भी किया। तहसील परिसर सहित अन्य सरकारी विभागों में भी सेनीटाइजर स्प्रे का छिड़काव कराया गया। नगरपालिका के एसआई मनोज कुमार निगोटिया ने बताया कि डीएम के निर्देश पर महा सफाई अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत नगर में नालों व सड़कों की साफ सफाई की व्यवस्था के साथ ही संक्रमण से बचाव के लिए सेनीटाइजर स्प्रे का छिड़काव भी कराया जा रहा है। सफाई अभियान के लिए टीमें बनाई गई हैं। एक टीम में 40 से 50 कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है। रविवार को चलाए गए अभियान में तहसील परिसर में चारों ओर उगी घास की सफाई कराई गई। इसके अलावा नरायनपुर, इंदिरा नगर व तिलक नगर सहित कई मोहल्ले में नालों की सफाई कराई गई। उन्होंने बताया इस अभियान के तहत प्रतिदिन एक वार्ड की सफाई कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।