Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़औरैयाThe famous Jamuhan scandal settled on the table of agreement

समझौते की मेज पर निपटा चर्चित जमुहां कांड

औरैया। संवाददाता दिबियापुर से सटे गांव जमुहां के बहुचर्चित चुनावी रंजिश में हुई मारपीट...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरैयाMon, 24 May 2021 04:20 AM
share Share

औरैया। संवाददाता

दिबियापुर से सटे गांव जमुहां के बहुचर्चित चुनावी रंजिश में हुई मारपीट का मामला आखिर शनिवार देर रात सांसद डॉक्टर रामशंकर कठेरिया के प्रयासों से समझौते की मेज पर 16 गया। दोनों पक्षों ने पुलिस अधीक्षक के नाम प्रकरण में किसी भी तरह की आगे कोई कार्यवाही ना चाहने तथा किसी भी तरह का गिला शिकवा न होने की बात लिख कर प्रार्थना पत्र डीएसपी को दिया है।

बता दें कि जमुहां गांव में 13 मई की शाम प्रधानी चुनाव की रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी। एक पक्ष के पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र कठेरिया सांसद रामशंकर कठेरिया के नजदीकी बताए जाते हैं और सांसद पर उनके पक्ष को संरक्षण का आरोप लग रहा था। वहीं दूसरे पक्ष को न्याय दिलाने की मुहिम में सत्ता पक्ष के ही कई नेताओं के साथ ब्राह्मण महासभा व सवर्ण समाज संगठन के साथ कई संस्थाएं आवाज उठा रही थीं। शनिवार को इस मामले का उस समय पटाक्षेप हो गया जब सांसद डॉक्टर रामशंकर कठेरिया ने दिबियापुर पहुंचकर इस मसले पर दोनों पक्षों के लोगों व पैरवीकारों से बात की। आखिर बात बन गई और दोनों पक्ष समझौते के लिए राजी हो गए। दोनों पक्षों की ओर से समझौते का प्रार्थना पत्र लिखकर मौके पर मौजूद डीएसपी सदर सुरेंद्र नाथ यादव को दिया गया। सांसद प्रो डॉ राम शंकर कठेरिया जमुहां स्थित सरमन लाल दुबे के आवास पर पहुंचे और पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र कठेरिया व पवन द्विवेदी की आपस मे चुनावी रंजिश से हुई मारपीट के मामले में वार्ता की और आश्वासन दिया कि अब गांव में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नही होने दी जाएगी। अगर फिर इस तरह की घटना हुई तो अराजकतत्वों पर सख्त कार्यवाही होगी।

इस दौरान बसपा नेता राम कुमार अवस्थी ,भाजपा जिला उपाध्यक्ष रजनीश पांडेय ,सीपू चौधरी ,अर्पित दीक्षित ,राहुल दीक्षित सभासद, ,एडवोकेट अशोक अवस्थी ,अरुण अवस्थी एडवोकेट आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। दोनों पक्ष समझौते से पूरी तरह से खुश नजर आए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें