खांसी बुखार खुजली के अधिक पहुंचे मरीज
Auraiya News - सोमवार को वायरल फीवर के कारण सीएचसी अछल्दा पर मरीजों की भारी भीड़ देखने को मिली। डॉक्टरों ने बुखार, खांसी, जुकाम और पेट की समस्याओं से ग्रसित 168 मरीजों का परीक्षण किया और दवाएं वितरित कीं। चिकित्सा...
अछल्दा। वायरल फीवर के चलते सोमवार को सीएचसी पर मरीजों की भारी भीड़ लगी रही। डॉक्टर ने मरीजों को देख परीक्षण कराया और दवा वितरित की। सोमवार को सीएचसी अछल्दा में मरीजों की भारी भीड़ लगी रही। बुखार, खांसी, खुजली, जुकाम और पेट की समस्या से ग्रसित मरीज दवा लेने के लिए लाइन में लगे रहे। अस्पताल खुलते ही मरीजों की भीड़ डॉक्टर के कक्ष में पहुंच गई और पहले दिखाने की होड़ लग गई। सोमवार को 168 मरीजों को ओपीडी में देखा गया। चिकित्सा अधीक्षक जितेंद्र यादव ने बताया कि सबसे अधिक वायरल फीवर, खांसी, जुकाम से पीड़ित मरीज आए हैं। उन्होंने बताया कि मौसम में बदलाव होने के कारण वायरल फीवर चल रहा है। जिसकी चपेट में लोग आ रहे हैं। अस्पताल में परीक्षण कराया जा रहा है और दवाएं दीं जा रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।