Hindi NewsUttar-pradesh NewsAuraiya NewsSpeeding Auto Collides with Biker Serious Injuries Reported in Bela-Bidhuna Area

तेज रफ़्तार ऑटो ने बाइक सवार को मारी टक्कर

Auraiya News - - रोड पर पड़ा एक घंटा तड़पता रहा घायल व्यक्ति, एक घंटे इंतजार करने के बाद पहुंची एंबुलेंस फोटो: 16 घायल को एंबुलेंस में बिठाते थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा बे

Newswrap हिन्दुस्तान, औरैयाThu, 2 Jan 2025 11:34 PM
share Share
Follow Us on

बेला, संवादददाता। थाना क्षेत्र के बेला-बिधूना मार्ग पर गायत्री भट्टा के पास चार बजे तेज रफ़्तार ऑटो ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया।

संदीप पुत्र सुरेश चंद्र निवासी नगला विजय थाना भरथना अपने मित्र गोलू पुत्र विनोद कुमार बमलोलिया थाना बिधूना के साथ तिर्वा अपनी दीदी राधा के यहां बाइक से जा रहे थे। जैसे ही वह बेला थाना क्षेत्र के गायत्री भट्टे के पास पहुंचे। बेला की तरफ से आ रहे तेज रफ़्तार ऑटो ने टक्कर मार दी। जिसमें संदीप पुत्र सुरेश चंद्र का पैर तीन जगह से टूट गया। हड्डियां बाहर निकल आई। ऑटो में सवार अमन पुत्र अरविंद निवासी तिर्वा शिवम पुत्र अरविंद निवासी तिर्वा ऑटो से उतरकर बाइक सवार घायलों को लातों से पीटने लगे। घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने बीच बचाव किया। मौका पाकर ऑटो चालक ऑटो को लेकर घटनास्थल से भागने में कामयाब रहा। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। 108 नंबर एंबुलेंस को सूचना की गई। लगभग एक घंटे घायल रोड पर तड़पता रहा। एक घंटे बाद एंबुलेंस पहुंचने पर घायल को एंबुलेंस द्वारा तिर्वा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा ने बताया घायल को उपचार के लिए तिर्वा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। ऑटो की तलाश की जा रही है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें