Hindi NewsUttar-pradesh NewsAuraiya NewsSon Assaults Mother in Kudarkot Village Leaves Her Injured

औरैया में कलियुगी बेटे ने मां को पीटकर किया लहूलुहान

Auraiya News - कुदरकोट गांव में एक बेटे ने अपनी मां रानी देवी के साथ मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। नशे में धुत बेटे ने पैसे मांगने पर मां पर लाठी-डंडों से हमला किया। रानी देवी ने पुलिस में शिकायत...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरैयाTue, 1 April 2025 01:09 AM
share Share
Follow Us on
औरैया में कलियुगी बेटे ने मां को पीटकर किया लहूलुहान

कुदरकोट गांव में एक कलियुगी बेटे ने अपनी मां के साथ मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। आसपास के लोगों ने किसी तरह से उसे बचाया। पीड़ित महिला थाने पहुंची। जहां उसको इलाज के अस्पताल भेज दिया गया। कुदरकोट गांव निवासी रानी देवी घर पर बैठी हुई थी। तभी नशे में धुत होकर उनका बेटा राजा आया उसने अपनी मां से पैसे मांगने लगा। मां द्वारा पैसे देने से मना करने पर उसने अपनी मां पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। मारपीट में रानी देवी के सिर में चोट आ गई। और शरीर पर कई चोटों के निशान आ गए। आसपास के लोगों की मदद से वह किसी तरह वहां से बचकर थाने पहुंचीं। रानी देवी ने बताया कि पति वीरेंद्र मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं। उनके तीन बेटे हैं। दो बेटे पूती और राजेश बाहर रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं। तीसरा बेटा राजा घर पर रहता है और शराब का आदी है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा पहले भी कई बार उनके साथ मारपीट कर चुका है। उन्होंने इस संबंध में दो बार पुलिस में शिकायत भी की है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस ने घायल महिला को उपचार के लिए सीएचसी भेज दिया गया है। कुदरकोट थाना प्रभारी नीरज शर्मा ने बताया है कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें