Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़औरैयाShyam Devotees Celebrate Khatu Shyam Birthday Festival with Night Vigil and Feast

बाबा श्याम के जागरण में रातभर जम कर झूमे भक्त

फफूंद में सुमन वाटिका गेस्ट हाउस में श्याम भक्तों ने खाटू श्याम जन्मोत्सव मनाया। कार्यक्रम में बाबा का भव्य जागरण, भंडारे और भजनों का आयोजन किया गया। पूर्व कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरैयाWed, 13 Nov 2024 11:09 PM
share Share

फफूंद। नगर स्थित सुमन वाटिका गेस्ट हाउस में मंगलवार की देर रात श्याम भक्तों ने खाटू श्याम जन्मोत्सव का आयोजन किया। इस दौरान बाबा श्याम का विशाल जागरण व भंडारे का आयोजन भी हुआ। खाटू श्याम का भव्य श्रृंगार किया गया। इसके बाद भंडारा शुरू हो गया। रात आठ बजे से विशाल जागरण का आयोजन हुआ जो सुबह तक चला। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत व भाजपा के जिला उपाध्यक्ष प्रेम कुमार गुप्ता ने किया। पहली बार फफूंद आई प्रयाग राज की प्रसिद्ध पंजाबी, हिदी भजनों की गायिका पूजा केसरवानी ने आ जाओ कन्हैया आ जाओ, ओ श्याम तेरे भक्तों को तेरा ही सहारा है, लगन तुमसे लगा बैठे, नौकर रख ले सांवरे हमको भी एक बार, बाबा थारी मोर छड़ी का झाड़ो, कुछ तो है सरकार तेरी सरकारी में, बंसी बजेगी राधा नाचेगी, चाकर राखले सांवरिया आदि भजनों की सुर गंगा बहाई। कार्यक्रम में कानपुर से आये सरदार सुरजीत अलबेला चक्रधारी और लखनऊ से आई काजल परदेशी, कुमार शेखर ने अपने सुरों से शमा बांधी। भक्त भी गायकों के साथ-साथ बाबा के भजन गुनगुनाते नजर आए। भोर सुबह तक खाटू श्याम अनुयायी भजनों को सुनने के लिए डटे रहे। श्याम भक्त मंडल द्वारा बाबा का भव्य श्रृंगार किया गया और उसके बाद भक्तों ने अखंड ज्योति व बाबा को छप्पन भोग लगाया। भक्तों ने बाबा का जन्मदिन केक काटकर मनाया। बाबा का जन्मोत्सव हर साल कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें