बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की सर्विस रोड क्रॉस कर रहे बाइकों में जोरदार भिड़न्त, चार घायल
Auraiya News - इटावा। संवाददाता अछल्दा में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की सर्विस रोड से जा रहे बाइक
इटावा। संवाददाता अछल्दा में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की सर्विस रोड से जा रहे बाइक सवारों को महेवा रोड से जा रही बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गयी। जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
थाना क्षेत्र के छछूंद गांव के पास से निकले बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे के अंडर पास से सर्विस रोड से आ रहे दो बाइक सवारों में जोरदार भिड़न्त हो गयी। जिससे चारों बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े। सूचना पर पहुंचे थाना निरीक्षक विकास कुमार एवं सुरेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर एम्बुलेंस से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया। रवी कुमार व ओम प्रकाश निवासी इकघरा एवं पिता पुत्र देवेन्द्र पुत्र रामशंकर व जय प्रकाश पुत्र देवेन्द्र कुमार निवासी पुर्वा भीखा बेला को गंभीर रूप से घायल होने पर डॉ. ललित मोहन ने 100 शैय्या अस्पताल चिचौली के लिये रेफर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।