Hindi NewsUttar-pradesh NewsAuraiya NewsSelfless Organizations Support Needy Families Unique Initiative Helps Bride with Gifts and Financial Aid

डाली की शादी में मददगार बना विचित्र पहल

Auraiya News - - छह फरवरी को डाली का चंद्र प्रकाश के साथ होगा विवाह- मदद पाकर परिवारीजनों के चेहरों पर आई मुस्कान फोटो: 8 मदद स्वरूप सामान भेंट करते समिति के पदाधिका

Newswrap हिन्दुस्तान, औरैयाThu, 6 Feb 2025 12:57 AM
share Share
Follow Us on
डाली की शादी में मददगार बना विचित्र पहल

औरैया, संवाददाता। जरूरतमंदों की मदद को स्वयंसेवी संस्थाएं बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं। डाली की शादी में विचित्र पहल के लोग पहुंचे। और गृह उपयोग के लिए ढेर सारा सामान उपहार सवरूप दिया। साथ ही आर्थिक मदद भी की। एक विचित्र पहल सेवा समिति के पदाधिकारीगण बुधवार सुबह आर्थिक रूप से कमजोर गोविंद सिंह के यहां पहुंचे। वह मजदूरी करके अपने परिवार ¨चलाते है। उनकी बेटी डाली का विवाह कानपुर देहात निवासी प्रकाश चंद्र के साथ तय हुआ है। छह फरवरी को शादी है। आर्थिक संकट होने के कारण शिव गोविंद ने बेटी की शादी में मदद के लिए समिति के सदस्यों से गुहार लगाई थी। समिति के सदस्यों ने डाली के विवाह में सहयोग का भरोसा दिया था। समाजसेवी संस्था विचित्र पहल सेवा समिति के सदस्यों ने बुधवार सुबह डाली के दरवाजे पहुंचकर उसके मस्तक पर रोली चावल से तिलक किया। समिति व जन सहयोग से उसको, साड़ियां, सूट, स्टील के बर्तन, मिक्सी बेडशीट, केसरोल, कुकर, सीलिंग फैन, कटोरी सेट, प्रेस, चूड़ी कंगन सैट, पुडिंग सेट, दीवाल घड़ी, चाय कप सैट, कांच की कटोरी सेट, ऊनी शॉल, कंबल, लेडीज बड़ा पर्स, वाटर जग, श्रृंगार सामग्री आदि गृह उपयोगी सामग्री व आर्थिक मदद की। समिति द्वारा सहयोग पाकर परिवारीजनों में खुशी झलक रही उठी। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष राजीव पोरवाल ने बताया कि अब तक समिति व जन सहयोग से शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की 64 बेसहारा और जरूरतमंद लड़कियों के विवाह में यथासंभव मदद की जा चुकी है। समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि सर्व समाज के जरूरतमंदों की यह सेवा आगे भी जारी रहेगी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महिला शाखा तुलसी सखी ग्रुप की अध्यक्ष लक्ष्मी बिश्नोई, पूर्व अध्यक्ष एकता गुप्ता, सीता पोरवाल, पुष्पा गुप्ता, अनुपम पोरवाल, नितिन अग्रवाल, अभय पोरवाल, संजय अग्रवाल, अखिलेश पोरवाल, हिमांशु दुबे, सतीश कुमार आदि आधा सैकड़ा लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें