Hindi NewsUttar-pradesh NewsAuraiya NewsSDM Inspects Slow Farmer Registration Process to Ensure Timely Benefits for Farmers

फॉर्मर रजिस्ट्री की धीमी गति पर एसडीएम नाराज

Auraiya News - - कई गांवों में पंचायत सचिवालय में किया किया औचक निरीक्षणफोटो: 6 काम में तेजी लाने की हिदायत देती बिधूना एसडीएम।कंचौसी, संवाददाता। फॉर्मर रजिस्ट्री की

Newswrap हिन्दुस्तान, औरैयाThu, 6 Feb 2025 12:02 AM
share Share
Follow Us on
फॉर्मर रजिस्ट्री की धीमी गति पर एसडीएम नाराज

कंचौसी, संवाददाता। फॉर्मर रजिस्ट्री की धीमी गति पर बिधूना एसडीएम ने कस्बा कंचौसी और ढिकियापुर ग्राम पंचायत सचिवालय स्थित जन सेवा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जन सेवा केंद्र संचालकों को फॉर्मर रजिस्ट्री का काम जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। जिससे किसानों को किसान सम्मान निधि और अन्य सरकारी योजनाओं का समय से लाभ मिल सके। बुधवार दोपहर बिधूना एसडीएम गरिमा सोनकिया ने कस्बा कंचौसी स्थित ढिकियापुर ग्राम पंचायत सचिवालय पर अचानक पहुंच कर जनसेवा केंद्र पर हो रही फॉर्मर रजिस्ट्री की जानकारी की। उन्होंने मौके पर पंचायत सहायक रूबी राजपूत, लेखपाल राजशेखर और ग्राम प्रधान दिनेश कुमार से जल्द जल्द से फॉर्मर रजिस्ट्री में सहयोग कर काम समय से पूरा कराए जाने को कहा। इसके अलावा एसडीएस गरिमा सोनकिया ने कस्बे के मानस इंटर कालेज के पास स्थित सौरभ और स्नेह कुमार के जन सेवा केंद्रों पर फॉर्मर रजिस्ट्री की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने किसानों से कस्बा और गांवों में संचालित जनसेवा केंद्रों से फॉर्मर रजिस्ट्री शीघ्र कराए जाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि फॉर्मर रजिस्ट्री होने में किसी भी प्रकार की दिक्कत और जन सेवा केंद्र संचालकों की हीलाहवाली की जानकारी देने को कहा है। गांव के राशन कोटेदरों को भी राशन कार्ड धारकों और किसानों को प्रेरित कर फॉर्मर रजिस्ट्री के काम को पूरा करने में सहयोग के लिए कहा गया है। जिससे समय से फॉर्मर रजिस्ट्री हो सके। इस दौरान क्षेत्रीय लेखपाल राजशेखर ग्राम प्रधान दिनेश कुमार आदि स्टाफ मौजूद रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें