ठेकेदार ने खुदवाई सड़क लोगों का घर से निकलना हुआ दूभर
Auraiya News - औरैया के गोविन्दनगर दक्षिणी में जल निगम के ठेकेदार की अनदेखी से लोग परेशान हैं। तीन दिन से खुदी सड़क बंद नहीं की गई है, जिससे महिलाओं और बच्चों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। लोगों ने ठेकेदार के...
औरैया। संवाददाता ठेकेदार की अनदेखी के चलते गोविन्दनगर दक्षिणी के बाशिंदों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। जल निगम द्वारा बिछाए जा रहे पाइप लाइन के लिए तीन दिन से खुदी पड़ी सड़क को बंद नहीं कराया गया है। जिससे लोगों ने आक्रोश व्याप्त है। सड़क पर खुदे गड्डे को शीघ्र बंद कराए जाने की मांग की है।
शहर के मोहल्ला गोविंद नगर दक्षिणी में लगभग 15 दिन से जल निगम के ठेकेदार द्वारा सड़कों पर गड्ढा खोदकर पाइप बिछाने का काम किया जा रहा है। लेकिन ठेकेदार की अनदेखी के चलते देवेन्द्र मिश्रा के घर से अनीता दीक्षित के घर तक लेबरों ने तीन दिन से सड़क खोद कर डाल दी और उसे बंद करना मुनासिब नहीं समझा। जिसके चलते आसपास के कई घरों की महिलाएं एवं बच्चों का निकलना दूभर हो गया है। यहां तक की कुछ बच्चे तो खुदी पड़ी सड़क की नालियों में गिरकर घायल हो रहे हैं। जब इसके संदर्भ में ठेकेदार के कर्मचारियों से कहा गया तो उन्होंने कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया। जिससे मोहल्ला में लोगों के अंदर भारी आक्रोश व्याप्त है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।