गेस्ट हाउस व नलकूप समेत 12 के खिलाफ रिपोर्ट
बिजली विभाग की ओर से चलाए गए बकाया बिल वसूली और बिजली चोरी के खिलाफ अभियान के दौरान एक गेस्ट हाउस और निजी नलकूप समेत कई स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी गई। इस दौरान बकाया बिल की वसूली भी की...
बिजली विभाग की ओर से चलाए गए बकाया बिल वसूली और बिजली चोरी के खिलाफ अभियान के दौरान एक गेस्ट हाउस और निजी नलकूप समेत कई स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी गई। इस दौरान बकाया बिल की वसूली भी की गई।
जिले में बिजली विभाग की ओर से अधिशासी अभियंता एसके सिंह के नेतृत्व में बकाया बिल वसूली और बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान शहर के कानपुर रोड स्थित मातृछाया गेस्ट हाउस में और भटपुरा स्थित शिव प्रकाश चौबे के निजी नलकूप पर बिजली चोरी पकड़ी गई। इसके अलावा 12 उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते पकड़ा गया। चार बकायेदारों के खिलाफ भी एफआईआर कराई गई और बिजली चोरी करते पकड़े गए सभी के खिलाफ विभाग की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई है। 39 उपभोक्ताओं के बिल बकाया होने पर कनेक्शन काट दिए गए। इन पर 15 लाख 22 हजार रुपए बिल बकाया हैं। अभियान के दौरान छह लाख 79 हजार बकाया बिल वसूल किया गया। एक उपभोक्ता के बिजली के बाहर में बढ़ोत्तरी की गई। बिजली विभाग की ओर से चलाए गए। अभियान के दौरान टीमें भटपुरा, ककोर बंबा, तिलक नगर, अमृतपुर, समरथपुर समेत कई स्थानों पर छापेमारी करने पहुंची और वसूली के लिए कैंप भी लगाए। अधिशासी अभियंता एसके सिंह ने बताया कि बिजली विभाग की ओर से चलाया जा रहा बिजली चोरी और बकाया बिल वसूली का अभियान लगातार जारी रहेगा। अभियान के दौरान जेई केके राठौर, राजवीर सिंह, सुभाष चंद्र, डीपी गौतम समेत विभागीय अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।