Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़औरैयाPrepared to defeat Third Wave with strong resources

मजबूत संसाधनों से थर्ड वेव को शिकस्त की तैयारी

औरैया। संवाददाता कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए मुख्यमंत्री के...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरैयाMon, 24 May 2021 04:20 AM
share Share

औरैया। संवाददाता

कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में व्यापक स्तर पर स्वास्थ्य संसाधनों को पुख्ता करने की कवायद पिछले एक पखवारे से नजर आ रही है। जिले में करीब सवा करोड़ की लागत से चिचोली और दिबियापुर के अस्पतालों में दो ऑक्सीजन सप्लाई प्रोजेक्ट स्थापित किए जा रहे हैं।

अधिकारियों के अनुसार कोविड फैसिलिटी 100 सैया संयुक्त जिला चिकित्सालय चिचौली में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट का सिविल वर्क शुरू हो गया है। 20 जून तक 100 बेड को ऑक्सीजन आपूर्ति सुचार रूप से देने के लिए प्लांट गेल द्वारा स्थापित कर दिया जाएगा। इसके अलावा जिले के उपनगर दिबियापुर के सीएचसी में 50 बेड पर ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड डिस्टलरी बरेली द्वारा 15 अगस्त तक स्थापित किया जाएगा। जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि चिचौली में बनने वाले ऑक्सीजन सप्लाई प्रोजेक्ट की कुल लागत 75 लाख रुपए जबकि दिबियापुर में बनने वाले प्रोजेक्ट की कुल लागत 46 लाख रुपए तय की गई है। मौजूदा समय में भी जिले में सिलेंडर और ऑक्सीजन की कोई समस्या नहीं है।

बता दें कि जिला अस्पताल चिचौली में 200 बेड की क्षमता के साथ एल-2 हॉस्पिटल को और संसाधन युक्त बनाया जा रहा है। यहां करीब दो दर्जन वेंटिलेटर उपलब्ध हैं। जिला अस्पताल में ही 25 बैड पैडियाट्रिक वार्ड बनाने की तैयारी है। शासन ने यहां रविवार को डॉ. प्रमोद कुमार कटिहार को स्थाई सीएमएस भी नियुक्त कर दिया है। दिबियापुर सीएचसी में स्टैंडबाई में 50 बेड एल-2 फैसिलिटी शुरू की गई है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एके सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है। 1 जून से 18 प्लस के लिए भी वैक्सीनेशन की तैयारी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें