Power Outages Cause Distress in Kanchousi Amidst Heatwave अघोषित बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान, Auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAuraiya NewsPower Outages Cause Distress in Kanchousi Amidst Heatwave

अघोषित बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान

Auraiya News - कंचौसी और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की कटौती से लोग गर्मी में परेशान हैं। विद्युत सप्लाई का कोई निश्चित समय नहीं है, जिससे कूलर और पंखे नहीं चल पा रहे हैं। ग्रामीणों ने बिजली आपूर्ति को...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरैयाWed, 2 April 2025 03:35 AM
share Share
Follow Us on
अघोषित बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान

कंचौसी, संवाददाता। कंचौसी एवं उसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की अंधाधुंध कटौती से लोग गर्मी में परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि विद्युत कटौती का कोई समय निर्धारित नहीं है, कभी पूरे दिन तो कभी पूरी रात सप्लाई नहीं मिल पा रही है।

जब विद्युत सप्लाई मिलती है तो लो वोल्टेज की समस्या के कारण कूलर पंखा नहीं चल पाते। जिससे लोगों को रात में मच्छरों का प्रकोप झेलना पड़ता है। ग्रामीणों ने बिजली आपूर्ति सुचारू रूप करने की मांग की है। कंचौसी में असेनी पावर हाउस से जुड़े बिहारीपुर उपकेन्द्र और नौगवा फीडर से विद्युत आपूर्ति की जाती है। जर्जर लाइनों एवं केबलों पर गर्मी के चलते लोड बढ़ने से तार टूट जाते और बीच में केबलें भी जल जाती हैं। लाइनों में फाल्ट आने का खामियाजा उपभोक्ताओं को झेलना पड़ रहा है। क्षेत्र के लोगों ने विद्युत विभाग से मांग की है कि इस क्षेत्र में बिजली की सप्लाई सुचारु रुप से की जाए, जिससे लोगों को इस भीषण गर्मी में कूलर पंखे की हवा का सुख प्राप्त हो सके। लोगों ने बताया विभाग द्वारा दिन और रात कई घंटों की कटौती की जा रही है। इस संबंध जेई अरुण वर्मा ने दोपहर तेज हवा और खेतों में खड़ी पकी गेहूं की फसल के चलते बिजली कटौती की जा रही है। जल्द ही बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से कर दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।