Police started checking operations in banks, made aware
औरैया। हिन्दुस्तान संवाद जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने एसपी के निर्देश...
औरैया। हिन्दुस्तान संवाद
जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने एसपी के निर्देश पर बैंकों का चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने भी बैंकों में पहुंचकर अंदर और बाहर चेकिंग की। सीसीटीवी कैमरे के बारे में भी जानकारी ली। आसपास के दुकानदारों से मिलकर आने वाले संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में भी पूछताछ की।
सोमवार को एसपी अपर्णा गौतम के निर्देश पर बैंकों में चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पुलिस अधिकारियों ने बैंकों में पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे के बारे में जानकारी ली और बैंकों में आने जाने वाले ग्राहकों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा। बैंकों के बाहर भी बिना काम के खड़े संदिग्ध व्यक्तियों से पूछतांछ कर उन्हें आगे से फालतू खड़े न होने की हिदायत दी गई। आए दिन बैंकों के आसपास होने वाली घटनाओं को लेकर पुलिस लगातार सक्रियता दिखा रही है। इसमें बैंकों के आसपास के दुकानदारों से भी सहयोग की अपील की गई है। बैंकों के सीसीटीवी कैमरे अधिकारियों से दुरुस्त रखने को कहा गया है। साथ ही किसी प्रकार से संदिग्ध व्यक्ति के बैंक में आने जाने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने की बात कही गई है। जिससे होने वाली घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। अभियान के दौरान बेला, बिधूना, अजीतमल, औरैया, दिबियापुर, अछल्दा, फफूंद सहित अन्य थाना क्षेत्रों में पुलिस अधिकारियों ने बैंकों में पहुंचकर जांच-पड़ताल की। ग्राहकों को भी जागरूक रहने को कहा। लेनदेन के बाद किसी अजनवी व्यक्ति से ज्यादा नजदीकी न बढ़ाने की हिदायत दी गई। साथ ही अगर किसी प्रकार की असुविधा हो या बैंक में लेनदेन करते समय किसी ग्राहक को कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आए तो बैंक अधिकारी और पुलिस अधिकारी को तत्काल सूचना दी जाए। जिससे होने वाली घटना पर सक्रिय होकर पहले ही अंकुश लगाया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।