बाइक सवार तीन लूटेरों को पुलिस ने दबोचा
औरैया। हिन्दुस्तान संवाद पुलिस ने अजीतमल के अनंतराम टोल प्लाजा के पास जेवरात से...
औरैया। हिन्दुस्तान संवाद
पुलिस ने अजीतमल के अनंतराम टोल प्लाजा के पास जेवरात से भरे पर्स लूटे जाने के मामले में तीन बदमाशों इंडियन आयल पुलिस चौकी के पास गिरफ्तार किया है। उनके पास से लखनऊ से लूटी गई बाइक भी बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ आधा दर्जन मुकदमें दर्ज हैं।
कोतवाली में वार्ता के दौरान सीओ सिटी सुरेंद्र ने बताया कि शुक्रवार को दिन दहाड़े अनंतराम टोल प्लाजा अजीतमल में बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने एक दंपती से सोने-चांदी के जेवर लूट की घटना की थी। जिनके पकड़े जाने के लिए जनपद की सीमाओं व मुख्य जगहों पर सघन वाहन चेकिंग की जा रही थी। बीती रात चेकिंग के दौरान एक बुलेट पर तीन संदिग्ध व्यक्ति देवकली चौराहे के पास आते दिखाई दिए। पुलिस को आते देख आरोपित भागने लगे। पुलिस ने पीछा करते हुए उन्हें इंडियन ऑयल पुलिस चौकी के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछतांछ के दौरान आरोपितों ने अपना नाम आकाश सिंह उर्फ पवन सिंह चौहान, सौरभ चौधरी निवासी जानकीपुरम लखनऊ एवं इमरान खान निवासी कुर्सी जनपद बाराबंकी बताया। उनके कब्जे से जनपद लखनऊ से चोरी हुई बुलेट बरामद हुई है। इसके अलावा लूटे गए जेवरात, तमंचा व कारतूस बरामद हुए हैं। पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ आधा दर्जन मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने पकड़े गए लुटेरों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।