पुलिस ने दो मवेशी चोरों को गिरफ्तार किया
Auraiya News - बेला थाना पुलिस ने दो वांछित मवेशी चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से दो चोरी की बकरियां बरामद हुई हैं। थाना प्रभारी मूलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। यह लोग...
बेला।बेला थाना पुलिस ने दो वांछित चल रहे मवेशी चोरों को दबोच लिया। उनके पास से पुलिस ने दो चोरी के मवेशी भी बरामद किए हैं। थाना प्रभारी मूलेंद्र सिंह चौहान ने पुलिस बल के साथ थाना बेला में वांछित चल रहे दो आरोपितों को अमन कुमार पुत्र प्रताप सिंह निवासी अशोकनगर थाना व कस्बा तिर्वा जिला कन्नौज हाल निवास सहार थाना सहार और सरफराज अली पुत्र निसार अली निवासी चिरागअली थाना बेला जनपद औरैया को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा। मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी मूलेद्र सिंह चौहान ने पुलिस बल के साथ इनकी गिरफ्तारी की। यह लोग गुट बनकर मवेशी चोरी का कार्य करते थे। उनके पास से दो चोरी की हुई बकरियां भी बरामद हुई हैं। मुलेंद्र सिंह चौहान ने बताया थाना क्षेत्र में किसी भी अपराध करने वाले व्यक्ति और अपराधी को बक्सा नहीं जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।