दो युवक को गिरफ्तार कर भेजा
Auraiya News - बिधूना के कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुन्दरपुर में 18 नवम्बर को बकरा चोरी की घटना के संबंध में पुलिस ने अनिल कुमार और संजय को गिरफ्तार किया। दोनों अभियुक्तों को चोरी किया गया बकरा और चोरी में प्रयुक्त...
बिधूना । कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुन्दरपुर से बकरा चोरी करने को लेकर पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कतवाली क्षेत्र के ग्राम सुन्दरपुर में 18 नवम्बर को बकरा चोरी कर लिये गये थे। जिसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई गई थी। उपनिरीक्षक मेवालाल ने पुलिसकर्मियों के साथ चैंकिंग के दौैरान बकरा चोरी में संलिप्त अनिल कुमार पुत्र हरीराम निवासी हरदू थाना बेला व संजय पुत्र कालीचरन निवासी हरदू थाना बेला को चोरी गये बकरे समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों से चोरी में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की है। इस दौैरान कांस्टेबिल दीपेन्द्र सिंह, सिद्वार्थ शुक्ला, बलराम, रामाशीष आदि पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।