पुलिस ने मां-बेटे को गिरफ्तार कर भेजा जेल
Auraiya News - अजीतमल में कोतवाली क्षेत्र में मारपीट के मामले में पुलिस ने मां बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। राजकुमारी ने तहरीर देकर बताया कि विवाद के चलते उनके जेठ और उनके पुत्र को जान से मारने की धमकी देकर...
अजीतमल।कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मारपीट कर घायल कर देने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित मां बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत चैनी का पुरवा निवासी राजकुमारी पत्नी हरिप्रसाद ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देखकर मुकदमा दर्ज कराया कि बीते मंगलवार को आपसी विवाद के चलते उनके ही गांव के राम जीवन पुत्र अज्ञात, सीपू व पिंटू पुत्रगण रामजीवन और गीता पत्नी राम जीवन ने उनके जेठ वेद प्रकाश व जेठ के पुत्र राहुल को जान से मारने की धमकी देकर मारपीट कर दिया। कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित गीता और बेटा सीपू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।