सार्वजनिक स्थानों पर देर रात तक जमा रहता है लोगों का डेरा
औरैया। हिन्दुस्तान संवाद दूसरी लहर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते...
औरैया। हिन्दुस्तान संवाद
दूसरी लहर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश के कई जिलों में रात्रि कफ्र्यू लगा दिया गया है। जिले में भी रात के दौरान सड़कों पर लोगों की भीड़ लगी रहती है। खाने पीने की दुकानों से लेकर होटलों के बाहर बड़ी संख्या में लोग जुटे रहते हैं। इनमें से कुछ लोग तो आवश्यक कामों के लिए घर से निकलते हैं। जबकि अधिकांश लोग बेवजह घूमते हैं। कई जनपदों में लगे रात्रि कफ्र्यू को लेकर बुद्धिजीवियों ने प्रदेश सरकार की सराहना की है। उनका कहना है कि रात्रि कफ्र्यू लगाने से संक्रमण रोकने में काफी मदद मिलेगी। हालांकि, किसान वर्ग के लोगों ने कहा कि यदि रात्रि कफ्र्यू शुरू किया जाए तो उन्हें थ्रेसर आदि ले जाने की परमिशन दी जाए। कई बार उन्हें कृषि कामों के लिए रात के समय ही निकलना होता है। समाज के कुछ लोगों ने इमरजेंसी सेवाओं के अलावा खाने-पीने आवश्यक वस्तुओं पर छूट दिए जाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।