शोर मचा भगाया टिड्डी दल, दूसरे दल की आने की आशंका
टिड्डी दल ने रात में यमुना तट के गांव गोहानी खुर्द व गोहानी कला गांव में प्रवास किया। इसके बाद अजीतमल, बिधूना बेला होते ही कन्नौज निकल गया। शुक्रवार शाम हरदोई की सीमा में टिडडी दल पहुंच गया। इस दौरान...
टिड्डी दल ने रात में यमुना तट के गांव गोहानी खुर्द व गोहानी कला गांव में प्रवास किया। इसके बाद अजीतमल, बिधूना बेला होते ही कन्नौज निकल गया। शुक्रवार शाम हरदोई की सीमा में टिडडी दल पहुंच गया। इस दौरान टिडडी दल ने फसलों को नुकसान पहुंचाया। कई जगह सब्जी की फसलों को चट कर गए। हालांकि, किसान थाली व ड्रम लेकर अपने खेतों में मुस्तैद रहे। जिससे समय तक वह उनके खेतों को नुकसान नहीं पहुंचा सकी।
बीती रात टिड्डी दल ने यमुना तट के गांव अजीतमल तहसील के गौहानी खुर्द व गौहानी कला में डेरा डाला। सुबह यह लालपुर प्रहलादपुर होते ही बिधूना बेला पहुंच गई। इस बीच खेतों में थोड़ी थोड़ी देर नुकसान भी पहुंचाया। जानकारी होते ही किसान परिवार सहित अपने खेतों में पहुंचे और शोर शराब मचाकर टिडिडयों को भगाया। बिधूना तहसील के कस्बा रुरुगंज के लगभग दर्जनों गांवों में टिड्डी दल कहर बरपाने लगी। आस-पास के किसानों ने बताया कि यह झुंड लगभग तीन किलो मीटर चौड़ा और 5 किलो मीटर लंबा था। किसान खेतों में तैयार फसलों को बचाने के लिए घर से थाली ड्रम आदि लेकर परिवार सहित खेतों में पहुंच गए और शोर शराबा करने लगे। किसानों ने बताया कि टिड्डियों का दल लगभग 1 घंटे तक रहा। रुरुगंज क्षेत्र में टिड्डियों के पहुंचने से पहले उन्हें अछल्दा क्षेत्र के कई गांवों में देखा गया था। ग्रामीणों ने कीटों को भगाने के लिए बर्तन और ड्रमों के साथ जोर जोर शोर भी मचाया। कुछ ने शोर मचाने के लिए पटाखे का इस्तेमाल किया। कस्बा रुरुगंज के आस-पास के गांव कटरा, पुर्वा पीताराम, पंडपुर, मलिकपुर, रुरुकलां, साहूपुर, जुगराजपुर, मिश्रीपुर, उड़ेलापुर, चंदैया, एली, पुर्वा भारामल, पुर्वा भदौरियन, मुग्गपुर, बराहार, बरुआ, रुरुखुर्द, कछपुरा आदि गांव में टिड्डी दल के झुंड के झुंड ने फसल को बर्बाद कर दिया। भिखरा संवाददाता के मुताबिक बिधूना तहसील क्षेत्रों के सरैया, चंद्रपुर, भौराजपुर, सराय, खरगपुर, रावतपुर, भिखरा, रामपुर, लुधपुरा, सराय प्रथम, पुर्वा कमल सिंह, बरुआ आदि गांवों में झुंड के झुंड ने हमला कर दिया। टिड्डी दल ने शुक्रवार सुबह से ही आसपास के गांवों के ऊपर मंडराना शुरू कर दिया था। और वह पूर्व की ओर बढ़ रही थी। शुक्रवार सुबह बिधूना ब्लॉक के लगभग एक दर्जन गांवों में टिड्डी दल कहर बरपा रही थी। यहां सब्जी के खेतों को उन्होंने लगभग पूरा चट कर दिया। आसपास के किसानों द्वारा बताया जा रहा है कि यह झुंड लगभग तीन किलो मीटर चौड़ा और एक किलो मीटर लंबा था। किसान अपने - अपने खेतों को रखाने के लिए घर से थाली ड्रीम आदि लेकर खेतों में परिवार सहित पहुंच गए और शोर शराबा करने लगे। किसानों ने बताया कि टिड्डियों का दल लगभग एक घंटे तक रहा। बिधूना क्षेत्र में टिड्डियों के पहुंचने से पहले उन्हें अछल्दा क्षेत्र के कई गांवों में देखा गया था। ग्रामीणों ने कीटों को भगाने के लिए बर्तनों और ड्रमों के साथ तेज आवाज भी पैदा की। कुछ ने शोर मचाने के लिए पटाखे का इस्तेमाल किया। याकूबपुर संवाददाता के मुताबिक शुक्रवार सुबह बिधूना कोतवाली क्षेत्र के रुरूगंज से होते हुए टिडडी दल बिधूना पहुंचा। टिड्डी दल मंे बेला थाना क्षेत्र के ग्राम गैली, भदौरा, शिवरा, तिरको सिरयावा आदि गांव में मौजूद किसानों को हुई किसानों ने अपने परिवार सहित ताली और थाली सहित अन्य संसाधनों से टिड्डी दल काबू पाने का प्रयास किया।
कोट
टिडडी दल का प्रवास रात में यमुना तट पर बीहड़ में रहा। इससे ज्यादा नुकसान नहीं रहा। दिन में यह बिधूना बेला होते ही कन्नौज निकल गया। इस दौरान किसान भी परिवार के साथ खेत में रहने के लिए अलर्ट कर दिया गया था। कृषि विभाग की पूरी टीम भी अलर्ट रही। टिड्डी दल कन्नौज से हरदोई पहुंच गया। मगर अभी अलर्ट रहना होगा। राजस्थान से एक दल और चला है जो आगरा पहुंच गया। इसके भी यहां आने की संभावना है। इसलिए अभी कुछ दिन सभी को अलर्ट रहना होगा।
आवेश कुमार, जिला कृषि अधिकारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।