Hindi NewsUttar-pradesh NewsAuraiya NewsNew Train Numbers Issued for MEMU Passenger Trains Between Kanpur and Tundla

मेमू टे्रनों को दी गई नई पहचान

Auraiya News - - कंचौसी स्टेशन पर आने जाने वाली मेमू ट्रेन के बदले नंबर, नए किए गए जारीकंचौसी, संवाददाता। उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद मंडल के कानपुर से टुंडला के बीच आ

Newswrap हिन्दुस्तान, औरैयाThu, 2 Jan 2025 11:42 PM
share Share
Follow Us on

कंचौसी, संवाददाता। उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद मंडल के कानपुर से टुंडला के बीच आने जाने वाली चार जोड़ी मेमू पैसेंजर ट्रेनों के पुराने सीरीज के गाड़ी नंबर को बदल कर नए नंबर जारी कर दिए गए हैं। जिसकी जानकारी कंचौसी रेलवे स्टेशन पर नए नंबरों की सूची को चस्पा कर दिया है। जिससे यात्रियों को कोई परेशानी न हो।

कंचौसी स्टेशन से सुबह छह बज कर दस मिनट पर कानपुर जाने वाली मेमू ट्रेन 04192 की जगह नया नंबर 64590 हो गया हैं। आठ बज कर बीस मिनट पर कानपुर जाने वाली फफूंद मेमू ट्रेन 04104 की जगह नया नंबर 64630 हो गया है। दोपहर दस बजकर छह मिनट पर कानपुर जाने वाली मेमू ट्रेन 04188 की जगह नया नंबर 64588 हो गया है। शाम छह बजकर 36 मिनट पर कानपुर जाने वाली इटावा मेमू ट्रेन 04160 की जगह नया नंबर 64606 हो गया हैं।

कानपुर से चलकर कंचौसी स्टेशन पर सुबह आठ बज कर 21 मिनट पर आने 04159 की जगह नया नंबर 64603 हो गया है। शाम चार बजकर नौ मिनट आने वाली मेमू ट्रेन 04187 की जगह नया नंबर 64587 हो गया है। रात सात बजकर 55 मिनट पर आने वाली 04103 की जगह 64629 हो गया है। रात आठ बजकर बयालीस मिनट पर आने वाली इटावा मेमू ट्रेन 04191 की जगह 64589 हो गया है। कंचौसी स्टेशन अधीक्षक दरबारी कुमार ने बताया कि रेल विभाग ने मेमू ट्रेन के पुराने नंबर बदल कर नए नंबर जारी कर दिए गए। इसी नंबरों से मेमू ट्रेन की पहचान की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें