Hindi NewsUttar-pradesh NewsAuraiya NewsNavratri Festival Begins Devotees Celebrate Durga Puja with Rituals and Offerings

मां शैलपुत्री के पूजन-अर्चन को मंदिरों में उमड़ी भीड़

Auraiya News - नवरात्र का पर्व रविवार से शुरू हो गया है। पहले दिन श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा के शैलपुत्री स्वरूप का पूजन किया। मंदिरों में देर रात तक भीड़ लगी रही। भक्तों ने फल, फूल और प्रसाद चढ़ाया। सुरक्षा के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरैयाMon, 31 March 2025 12:27 AM
share Share
Follow Us on
मां शैलपुत्री के पूजन-अर्चन को मंदिरों में उमड़ी भीड़

औरैया, संवाददाता। मां दुर्गा की भक्ति व आराधना का पर्व नवरात्र रविवार से शुरू हो गया। पहले दिन देवी मंदिरों पर मां दुर्गा के शैलपुत्री स्वरूप का पूजन-अर्चन हुआ। पूजन-अर्चन व दर्शन के लिए मंदिरों पर देर रात तक श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। मंदिर परिसर में घंटा घड़ियाल व मंत्रों की गूंज सुनाई देती रही। देवी-मंदिरों पर माता के जयकारे सुनाई दे रहे थे। मंदिरों के बाहर सजी दुकानों पर फल, फूल व प्रसाद की खूब बिक्री हुई। मंदिरों के अलावा घरों में महिलाओं ने पूजन-अर्चन कर मैया को प्रसन्न किया। घरों में ढोलक पर महिला संगीत आयोजित हुए। सुरक्षा को लेकर मंदिरों पर पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा। शहर के पढ़ीन दरवाजा मोहल्ले में स्थित प्राचीन बड़ी माता मंदिर पर भोर से श्रद्धालुओं का तांता लग गया। घंटे घड़ियाल की आवाज गूंजने लगी। बच्चे, बूढ़े व महिलाएं पूजन अर्चन करने के लिए पहुंचे। श्रद्धालुओं ने मैया को मेवा मिष्ठान से भोग लगाकर आरती उतारी। सुहागिन महिलाओं ने श्रृंगार अर्पित कर अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद लिया। सुबह शाम मैया का सुंदर श्रृंगार किया गया। शाम को आरती के समय मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहा। सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

बीहड़ में गूंजे मैया के जयकारे

औरैया। शहर से करीब 4 किलोमीटर दूर स्थित मां मंगला काली के दरबार में पूजन अर्चन करने के लिए शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से सैंकड़ों श्रद्धालु पहुंचे। किसी ने मैया को चूनर चढ़ाई। तो किसी ने श्रृंगार अर्पित कर सुख समृद्धि की कामना की। घंटे घड़ियाल की गूंज से वातावरण गूंज मान रहा। बीहड़ में चारों ओर मां के जयकारे गूंज रहे थे। श्रद्धालु पूरे दिन मैया की भक्ति में चूर रहे।

पूजा अर्चन कर मांगी मन्नतें

फफूंद। कस्बे के महामाया मंगला काली मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई। पूजा अर्चना कर श्रद्धालुओं ने मैया से मन्नतें मांगी। कुछ श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में बधाइयां डालीं। कमेटी की ओर से दर्शनार्थियों के लिए समुचित व्यवस्था की गई। सुरक्षा को लेकर पुलिसकर्मी मौजूद रहे। दुकान पर फल फूल व प्रसाद की दुकान सजी रही। इसके अलावा कटरा मोहल्ला में दुर्गा मंदिर पर देर रात तक पूजन अर्चन जारी रहा।

मां के दरबार में दंडवत पहुंचे श्रद्धालु

सहार। नवरात्र शुरू होते ही चारों ओर भक्ति की धूम दिखाई दे रही है। सहार कस्बा स्थित मां पारथेश्वरी देवी के प्राचीन मंदिर पर सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी। कई श्रद्धालु दंडवत होकर मां के दरबार में पहुंचे। किसी ने झंडा चढ़ाया। तो किसी ने चूनर व श्रृंगार चढ़ाकर परिवार के सुख समृद्धि की कामना की। मंदिर प्रांगण माता की जयकारों से गूंज उठा। पुजारी ने बताया कि 9 दिन तक महोत्सव चलेगा।

भजन कीर्तन में जुटे रहे श्रद्धालु

औरैया। शहर के आर्य नगर स्थित काली माता मंदिर पर सुबह से शुरू हुआ पूजन अर्चन का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। शाम को श्रद्धालु हवन पूजन व आरती में शामिल हुए। मैया का सुंदर श्रृंगार किया गया। मंदिर पर कीर्तन भजन में देर रात तक श्रद्धालु जुटे रहे। मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं ने पूजन अर्चन कर सुख समृद्धि की प्रार्थना की। मंदिर के बाहर फल फूल व प्रसाद की दुकानों पर जमकर खरीदारी हुई। मंदिर परिसर मां के जयकारों से गूंज रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें