सड़क दुर्घटना में मां-बेटा घायल
Auraiya News - अजीतमल में नेशनल हाईवे पर एक सड़क दुर्घटना में मां-बेटा घायल हो गए। मोहित कुमार अपनी मां रेखा के साथ दवा लेकर लौट रहे थे, जब सामने से आ रही बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। दोनों को सीएचसी अजीतमल में...
अजीतमल। कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर अजीतमल से दवा लेकर वापस बाइक से घर लौट रहे मां-बेटे को सामने से आ रही बाइक सवार ने टक्कर मार कर घायल कर दिया। मौके पर पहंुची हाइवे एंबुलेंस ने दोनों घायलों को सीएचसी अजीतमल में भर्ती कराया। जिला इटावा के मिश्रा की मड़ैया लखना निवासी मोहित कुमार पुत्र राकेश शर्मा अपनी पत्नी लक्ष्मी को दवा दिलाने अपनी मां रेखा के साथ बाइक से अजीतमल आया हुआ था। दवा दिलाने के बाद वापस घर जाते वक्त जैसे ही वह नेशनल हाईवे के राज कमल होटल के पास पहुंचा। वैसे ही सामने से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दी। इस सड़क दुर्घटना में मोहित और उसकी मां रेखा घायल हो गई। जबकि उसकी पत्नी बाल बाल बच गई। दोनों को घायलावस्था में सीएचसी में भर्ती कराया गया। जबकि एक अन्य सड़क दुर्घटना में रजनी पत्नी अजय निवासी भटा रोड बाबरपुर घायल हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।