Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़औरैयाMonthly Meeting of Principals at BRC Ajeetmal Key Updates on NAT Exam

बीईओ ने प्रधानाध्यापकों के साथ एनएटी परीक्षा की समीक्षा की

अजीतमल में बीआरसी पर प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक आयोजित की गई। खंड शिक्षा अधिकारी ने 25-26 नवंबर को होने वाली एनएटी परीक्षा के लिए सभी प्रधानाध्यापकों से शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने का आग्रह...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरैयाFri, 22 Nov 2024 10:13 PM
share Share

अजीतमल। बीआरसी अजीतमल पर प्रधानाध्यापकों के साथ मासिक बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे। खंड शिक्षा अधिकारी प्रवीन कुमार ने कहा कि 25 व 26 नवंबर को एनएटी परीक्षा अयोजित होनी है। सभी प्रधानाध्यापक परीक्षा में शत प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य रूप से कराए। बच्चों को पूर्व से मॉक टेस्ट कराए जा रहे हैं। परीक्षा से संबंधित सामग्री पेपर व ओएमआर सीट नोडल संकुल शिक्षक के माध्यम से प्राप्त कर ले। चार दिसंबर को होने वाली एनएटी परीक्षा से सम्बन्धित विद्यालयों को निर्देश दिए। सभी विद्यालय अभिभावकों की सहमति लेकर अपार आईडी का कार्य पूर्ण करें। यू डाइस पोर्टल पर बच्चों के पंजीकरण, फीडिंग, छूटे हुए बच्चों का शारदा पोर्टल से नामांकन करें। संकुल शिक्षक बैठक में अनुपस्थित रहने वाले सभी शिक्षकों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। इस मौके पर एआरपी अमर सिंह, अमित पोरवाल, प्रशान्त शुक्ला, अनुराग शर्मा, प्रथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री अरविन्द राजपूत, ब्लॉक अध्यक्ष दीपक दुबे, ओमेन्द्र चौहान, विकास मोहन, खालिद सिद्दीकी, विक्रम दत्त, अरूण कुमार, महेश शर्मा, अखिलेश कुमार सहित ब्लॉक के समस्त नोडल संकुल शिक्षक, प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें