Hindi NewsUttar-pradesh NewsAuraiya NewsMobile Dispute Leads to Violent Clash in Purva Udot Village

मोबाइल के विवाद में दो पक्षों में मारपीट, मुकदमा दर्ज

Auraiya News - अजीतमल, संवाददाता।कोतवाली क्षेत्र के तहत पूर्वा उदोत गांव में मोबाइल को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोगों के बीच ज

Newswrap हिन्दुस्तान, औरैयाWed, 5 Feb 2025 11:55 PM
share Share
Follow Us on
मोबाइल के विवाद में दो पक्षों में मारपीट, मुकदमा दर्ज

अजीतमल, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के तहत पूर्वा उदोत गांव में मोबाइल को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोगों के बीच जम कर मारपीट होने लगी। जिससे दोनों पक्ष के लोग मारपीट में घायल हो गये। कोतवाली क्षेत्र के अंर्तगत पूर्वा उदोत निवासी गोमती पत्नी सहदेव ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि उसके पड़ोस के ही सौरभ व नितिन पुत्रगण लज्जाराम, सावित्री पत्नी लज्जाराम, लज्जाराम पुत्र राम स्वरूप आए। और उसके घर का मोबाइल छुड़ाने लगे। जब मोबाइल नहीं दिया तो उन लोगों ने गाली गलौज कर मारपीट करनी शुरू कर दी। उसे बचाने आये शरद पुत्र रमेश, राहुल पुत्र सर्वेश के साथ भी मारपीट कर दी। और जान से मारने की धमकी देने लगे। दूसरे पक्ष से सावित्री पत्नी लज्जाराम ने भी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। बताया कि उसके गांव के ही शरद कुमार पुत्र रमेश, सहदेव पुत्र गोपी चन्द्र, दीपू पुत्र सहदेव व राहुल पुत्र अज्ञात आए। और मोबाइल के विवाद में झगड़ा करने लगे। जब उसने झगड़ा करने से मना किया तो उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों से तहरीर लेकर दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें