Hindi NewsUttar-pradesh NewsAuraiya NewsMandatory Farmer Registration for Kisan Samman Nidhi in Auraiya

तीस राजस्व गांवों में लगेगा कैंप, बनवाए फार्मर रजिस्ट्री

Auraiya News - औरैया में किसान सम्मान निधि के लिए फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य कर दी गई है। अब बिना रजिस्ट्री के किसानों को अगली किस्त नहीं मिलेगी। 30 राजस्व ग्रामों में कैम्प लगाकर रजिस्ट्री बनाई जाएगी। किसानों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरैयाTue, 24 Dec 2024 10:35 PM
share Share
Follow Us on

औरैया।किसान सम्मान निधि के लिए फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य कर दी गई है। बिना इसके अब किसानों को सम्मान निधि की अगली किस्त नहीं मिलेगी। इसके साथ ही साथ यह अन्य कई योजनाओं का लाभ पाने में भी सहायक होगा। बुधवार को 30 राजस्व ग्रामों में कैंप लगाकर फार्मर रजिस्ट्री बनाई जाएगी। उप कृषि निदेशक ने बताया कि जनपद के समस्त भूमिधर किसानों की एग्रीस्टैक (डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर फॉर एग्रीकल्चर) के तहत फार्मर रजिस्ट्री तैयार कराने के लिए एक जन अभियान चलाया जा रहा है। फार्मर रजिस्ट्री के लिए किसान सेल्फ मोड में योजना के लिए बनाये गये वेब पोर्टल एवं निरूपित किये गये मोबाइल एप पर स्वयं रजिस्ट्रेशन कर सकते हंै। सेल्फ मोड के साथ साथ कृषक जनपद में संचालित जन सुविधा केन्द्रों के माध्यम से निर्धारित शुल्क देकर करा सकते हंै। कृषि विभाग के कर्मचारी एवं राजस्व विभाग के लेखपाल द्वारा दो दिसंबर से राजस्व ग्रामवार कैम्प लगाकर समस्त भूमिधर कृषकों का फार्मर रजिस्ट्री तैयार किया जा रहा है। फार्मर रजिस्ट्री के लिए कृषकों को कैम्प में अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर एवं खतौनी की प्रति लाना होगा। यदि किसी कृषक के आधार से मोबाइल नम्बर लिंक नहीं होगा तो ऐसे कृषक अपने आधार से मोबाइल नम्बर लिंक करा लें। इससे फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने में आसानी होगी।

फार्मर रजिस्ट्री से यह होंगे फायदे

- किसानों को फसली ऋण एवं फसल बीमा की क्षतिपूर्ति तथा आपदा राहत प्राप्त करने में आसानी होगी।

- विभिन्न कार्यक्रमों के लिए किसानों को बार बार भौतिक सत्यापन से मुक्ति।

- नवोन्मेषी कार्यक्रमों के विस्तार के अवसर में वृद्धि। कृषि के साथ साथ अन्य विभाग जैसे. उद्यान, मत्स्य, खाद्य एवं विपणन आदि के द्वारा अपने योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए किया जा सकेगा।

- न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कृषि उत्पाद के विपणन में सुगमता। पीएम किसान योजनान्तर्गत किस्त प्राप्त करने के लिए अनिवार्यता की शर्त को पूर्ण कर लाभ प्राप्त करने में सुगमता होगी।

आज इन गांवों में लगेगा कैंप

औरैया के 30 राजस्व ग्राम-पूठा, रसूलपुर सुजान, रसूलपुर कला, बहादुरपुर ऊंचा, कैथोली, बीझलपुर, खरका, भटपुरा, मिलक कनौती, सहसूपुर, मलकपुर, ऊधौपुर, तर्रई, लिधौरा, भाईपुर, पुर्वा भदौरिया रूरू, अंगहरा, तैयापुर, कासिमनगर, मिरगावां, शेखूपुर, रानीपुर, सूचपुर, सिंधीस्योरा, मऊ, सवहद, बढिन, रामनगर मल्हौसी, पुर्वा हेमा, गौरीरामप्रसाद में संयुक्त टीम द्वारा कैम्प लगाकर किसानों का फार्मर रजिस्ट्री तैयार किया जाएगा। किसान से अपील की गई है कि कैम्प में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर फार्मर रजिस्ट्री तैयार कराने में सहयोग प्रदान करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें