रास्ते में खोया मोबाइल व रुपये वापस मिले
Auraiya News - किशन, जो तालिग्राम का निवासी है, ने बताया कि उनका मोबाइल और 2700 रुपए बेला तिर्वा मार्ग पर गिर गए थे। उन्होंने बेला थाने में सूचना दी। राजा बाबू ने पुलिस को सूचना दी कि मोबाइल मिला है। थाना प्रभारी ने...
Newswrap हिन्दुस्तान, औरैयाThu, 5 Dec 2024 10:04 PM

बेला। कार्तिक पुत्र किशन निवासी तालिग्राम जिला कन्नौज ने ने बताया उनके पिता किशन बीती शाम बेला से निकलते हुए घर जा रहे थे। उनका मोबाइल और 2700 रुपए बेला तिर्वा मार्ग पर कहीं गिर गया था। जिसकी सूचना बेला थाने में दी गई। गुरुवार को राजा बाबू पुत्र राजपाल शर्मा ने थाना प्रभारी बेला पंकज मिश्रा को मोबाइल मिलने जानकारी दी। थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा ने कार्तिक को बुला कर 2700 रुपये और मोबाइल राजा बाबू के द्वारा दिलवाया। मोबाइल मिलने पर कार्तिक का चेहरा खिल उठा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।