Hindi NewsUttar-pradesh NewsAuraiya NewsLoader-Bike Collision Leads to Assault on Driver in Auraiya

औरैया में लोडर टच हो जाने से चालक व बाइक सवार ने पीटा

Auraiya News - नगर के अछल्दा मार्ग पर हसनपुर गांव के सामने एक लोडर और बाइक के बीच हल्की टक्कर हुई। बाइक सवार युवकों ने लोडर चालक के साथ मारपीट की, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन बाइक सवार युवक भाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरैयाSun, 30 March 2025 12:52 AM
share Share
Follow Us on
औरैया में लोडर टच हो जाने से चालक व बाइक सवार ने पीटा

नगर के अछल्दा मार्ग पर हसनपुर गांव के सामने औरैया की तरफ से आरही लोडर से बाइक में हल्की सी टक्कर हो गई। जिससे बाइक गिर गई। बाइक सवार युवक व उसके साथियों ने लोडर चालक को गाड़ी से उतार कर जमकर मारपीट कर दी। जिससे वह घायल हो गया। सूचना पर पहंुची पुलिस को देख कर बाईक सवार युवक मौके से भाग निकले। शनिवार दोपहर के समय औरैया कोतवाली के गांव दयालपुर निवासी देवेंद्र कुमार प्रजापति औरैया से लोडर में कोलगेट मंजन लादकर अछल्दा में जा रहा था। जैसे ही वह फफूंद अछल्दा मार्ग पर हसनपुर गांव के सामने पहंुचा। तभी एक बाइक में लोडर से हल्की टक्कर हो गई। जिससे बाइक गिर गई। बाइक सवार युवक व उसके साथियों ने लोडर चालक को लोडर से उतार उसके मारपीट कर दी। वहां से निकल रहे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर उप निरीक्षक ब्रजानन्द पुलिस फोर्स के साथ पहंुच गये। पुलिस आता देख बाइक सवार युवक वहां से भाग निकले। पुलिस लोडर को थाने ले गईं तथा घायल लोडर चालक को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है। इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि अभी कोई तहरीर नही मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें