ज़िला विधिक सेवा शिविर का हुआ आयोजन
अजीतमल में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दहेज प्रतिषेध कानून पर शिविर का आयोजन किया गया। स्वाती चंद्रा की अध्यक्षता में आयोजित इस शिविर में पीएलवी अनिल कुमार, गोविंद सिंह और अमित कुमार ने घरेलू...
अजीतमल। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा ग्राम नगला सीमार में लगाए गए शिविर में दहेज प्रतिषेध कानून के तहत लोगों को जानकारी दी गई। अजीतमल तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत नगला सिमार में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव स्वाती चंद्रा के निर्देशन में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पीएलवी अनिल कुमार गुप्ता ने उपस्थित लोगों को दहेज प्रतिषेध कानून के बारे में विशेष जानकारी दी। पीएलबी गोविंद सिंह ने घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 के बारे में विस्तर से चर्चा की। और पीएलबी अमित कुमार ने लैंगिक अपराधों से संरक्षण और 14 दिसंबर को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर ग्राम प्रधान मनोज कुमार और आंगनबाड़ी बीना, उमादेवी और ग्राम पंचायत के सदस्य एवं महिलाओं और पुरुषों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।