Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़औरैयाLegal Awareness Camp in Ajitmal Educates on Dowry Prohibition Act

ज़िला विधिक सेवा शिविर का हुआ आयोजन

अजीतमल में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दहेज प्रतिषेध कानून पर शिविर का आयोजन किया गया। स्वाती चंद्रा की अध्यक्षता में आयोजित इस शिविर में पीएलवी अनिल कुमार, गोविंद सिंह और अमित कुमार ने घरेलू...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरैयाThu, 21 Nov 2024 11:12 PM
share Share

अजीतमल। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा ग्राम नगला सीमार में लगाए गए शिविर में दहेज प्रतिषेध कानून के तहत लोगों को जानकारी दी गई। अजीतमल तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत नगला सिमार में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव स्वाती चंद्रा के निर्देशन में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पीएलवी अनिल कुमार गुप्ता ने उपस्थित लोगों को दहेज प्रतिषेध कानून के बारे में विशेष जानकारी दी। पीएलबी गोविंद सिंह ने घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 के बारे में विस्तर से चर्चा की। और पीएलबी अमित कुमार ने लैंगिक अपराधों से संरक्षण और 14 दिसंबर को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर ग्राम प्रधान मनोज कुमार और आंगनबाड़ी बीना, उमादेवी और ग्राम पंचायत के सदस्य एवं महिलाओं और पुरुषों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें